8 PHOTO में देखें, कितनी खूबसूरत है मुकेश अंबानी की भांजी; जानें किससे की दूसरी शादी

Mukesh Ambani Niece: मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं। लेकिन उनकी बहनों और भांजे-भांजियों के बारे में कम ही पता है। अंबानी की 2 बहनें नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर हैं। दीप्ति की बेटी इशिता बेहद खूबसूरत हैं।

Ganesh Mishra | Published : Apr 16, 2023 4:06 PM IST / Updated: Apr 20 2023, 08:14 PM IST
19

मुकेश अंबानी की भांजी दीप्ति सालगांवकर खूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। 

29

मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगांवकर की शादी गोवा के मशहूर बिजनेसमैन दत्तराज सालगांवकर से हुई है। इनके दो बच्चे बेटी इशिता और बेटा विक्रम हैं।

39

मुकेश अंबानी की भांजी इशिता सालगांवकर की पहली शादी नीरव मोदी के भाई नीशल मोदी से 2014 में हुई थी।

49

हालांकि, कुछ ही सालों में दोनों अलग हो गए। बाद में इशिता सालगांवकर ने मई, 2022 में दूसरी शादी अतुल्य मित्तल से की। 

59

अतुल्य स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल के भतीजे हैं। अतुल्य के पिता विनोद मित्तल भी स्टील कारोबारी हैं।

69

अतुल्य मित्तल ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीबीएस की डिग्री ली है। वे लंदन में रहते हैं और नेक्सजू मोबिलिटी के फाउंडर हैं।

79

इशिता सालगांवकर ने भी हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। वो वीएम सालगांवकर कॉर्पोरेशन में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट की वाइस प्रेसिडेंट हैं।

89

इशिता पेशे से एक फोटोग्राफर हैं और उन्‍हें वाइल्‍ड लाइफ फोटोग्राफी करने काफी पसंद है। इशिता ने जर्नलिज्‍म की पढ़ाई भी की है।

99

अपने छोटे मामा अनिल अंबानी और मामी टीना अंबानी के साथ इशिता सालगांवकर।

ये भी देखें : 

IPL जीतने पर सबसे पहले भगवान के चरणों में ट्रॉफी अर्पित करती हैं नीता अंबानी, देखें एंटीलिया में बने मंदिर की भव्य PHOTOS

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos