IPL जीतने पर सबसे पहले भगवान के चरणों में ट्रॉफी अर्पित करती हैं नीता अंबानी, देखें एंटीलिया में बने मंदिर की भव्य PHOTOS
Nita Ambani : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में हर बार की तरह इस बार भी नीता अंबानी की टीम 'मुंबई इंडियंस' खेल रही है। अंबानी की टीम जब भी ट्रॉफी जीतती है तो नीता सबसे पहले उसे अपने घर में बने मंदिर में भगवान के चरणों में अर्पित करती हैं।
Ganesh Mishra | Published : Apr 15, 2023 3:13 PM IST
नीता और मुकेश अंबानी ने एंटीलिया को बनाते वक्त उसमें भव्य मंदिर के लिए बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च किया है। मंदिर में राधा-कृष्ण के अलावा हनुमान जी और दूसरे देवी-देवताओं की भी भव्य मूर्तियां हैं।
बता दें कि यह भव्य मंदिर एंटीलिया (Antilia) के पूरे एक फ्लोर पर बना है और इसे काफी बड़ा स्पेस दिया गया है।
एंटीलिया में जो मंदिर है, उसमें मूर्तियों से लेकर दरवाजे और बाकी चीजें सिर्फ सोने और चांदी की बनी हैं। मंदिर में भगवान की मूर्तियां भी हीरे-सोने और चांदी से जड़ी हुई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी भी हीरों की शौकीन हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने घर में बने मंदिर को खास बनाने के लिए इसमें कीमती रत्न जड़वाए हैं।
अंबानी की आईपीएल टीम 'मुंबई इंडियंस' जब भी ट्रॉफी जीतती है तो नीता उसे सबसे पहले अपने घर में बने मंदिर में भगवान के श्री चरणों में समर्पित करती हैं।
इसके बाद नीता अंबानी ट्रॉफी को मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर भी ले जाती हैं। वहां अंबानी परिवार भगवान गणेश के चरणों में ट्रॉफी को समर्पित करता है।
बता दें कि अंबानी परिवार काफी धार्मिक है। वो अक्सर अंबाजी, श्रीनाथजी और तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं।
बता दें कि अंबानी की टीम अब तक 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है। हालांकि, 2023 की ट्रॉफी किसके पास जाएगी, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।