- Home
- Business
- Money News
- एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार, खुद नीता ने बताई ये वजह : 11 PHOTOS
एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहता है अंबानी परिवार, खुद नीता ने बताई ये वजह : 11 PHOTOS
Ambani Family Live at 27th Floor of Antilia: भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने हाल ही में सगाई कर ली। अनंत की सगाई उनकी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ राजस्थान के श्रीनाथजी में हुई। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट के बेटी हैं। बता दें कि राधिका मर्चेंट 2023 में अंबानी खानदान की बहू बन सकती हैं। इसके बाद वो भी मुंबई में अंबानी परिवार के आलीशान घर 'एंटीलिया' का हिस्सा बन जाएंगी। बता दें कि एंटीलिया मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित है। 27 मंजिला के इस आलीशान घर में मुकेश अंबानी अपनी मां कोकिला बेन, पत्नी नीता के अलावा दोनों बेटों आकाश-अनंत, बहू श्लोका और पोते पृथ्वी अंबानी के साथ रहते हैं।

एंटीलिया की 27वीं मंजिल पर ही क्यों रहती है अंबानी फैमिली :
एंटीलिया 27 मंजिला आलीशान घर है, लेकिन अंबानी फैमिली इसके 27वें फ्लोर पर ही रहती है। आखिर इसके पीछे क्या वजह है? मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने खुद एक इंटरव्यू में इसके पीछे की वजह का खुलासा किया था।
ताकि मिलती रहे सूर्य की पर्याप्त रोशनी :
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी चाहती थीं कि सभी कमरों में सूर्य की पर्याप्त रोशनी (Sunlight) आती रहे, इसलिए उन्होंने ऊपरी हिस्से में रहने का फैसला किया। बता दें कि इस फ्लोर पर जाने की इजाजत बेहद खास लोगों को ही है।
24 घंटे रहता है 600 लोगों का स्टाफ :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंटीलिया में 600 लोगों का स्टॉफ 24 घंटे मौजूद रहता है। इसमें माली, बिजली मिस्त्री, सिक्योरिटी गार्ड, प्लंबर, ड्राइवर और कुक से लेकर सर्वेंट तक शामिल हैं। नीता अंबानी के मुताबिक, उनके घर का हर एक कर्मचारी उनके फैमिली मेंबर की तरह ही होता है।
4 लाख वर्गफुट में फैला है एंटीलिया :
'एंटीलिया' करीब 4 लाख स्क्वेयर फीट में बना हुआ है। मुकेश अंबानी का घर 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है। एंटीलिया से खुले आसमान और अरब सागर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है। नीता अंबानी ने इंटरव्यू में बताया था कि सभी स्टाफ को उनकी काबिलियत के हिसाब से सैलरी दी जाती है। हालांकि, कई लोगों की सैलरी यहां 2 लाख रुपए महीना तक है।
168 कारें हो सकती हैं पार्क :
इसके अलावा एंटीलिया की 6वीं मंजिल पर एक गैराज है, जिसमें करीब 168 कारें एक साथ पार्क की जा सकती हैं। इन कारों की सर्विस के लिए 7वें माले पर सर्विस स्टेशन भी बनाया गया है। मुकेश अंबानी के घर में 9 एलिवेटर मौजूद हैं, जिनसे किसी भी फ्लोर पर जाया जा सकता है।
40 फ्लोर जितनी है एंटीलिया की ऊंचाई :
एंटीलिया भले ही 27 मंजिल है, लेकिन इसकी ऊंचाई करीब 40 फ्लोर जितनी है। कई फ्लोर की सीलिंग करीब दोगुनी ऊंचाई की है, इसलिए एंटीलिया 27 मंजिला इमारत से कहीं ज्यादा ऊंचा दिखता है। बता दें कि अंबानी फैमिली में होने वाले सभी फंक्शन इसी घर में आयोजित किए जाते हैं।
एंटीलिया में बना है भव्य मंदिर :
अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के अंदर एक भव्य मंदिर भी है। यह मंदिर एंटीलिया (Antilia) के पूरे एक फ्लोर पर बना है और इसे बड़ा स्पेस दिया गया है। एंटीलिया में जो मंदिर है उसमें मूर्तियो से लेकर दरवाजे और सभी चीजें सिर्फ सोने और चांदी की हैं। इसके साथ भी भगवान की मूर्तियां भी हीरों के गहनों से लदी हैं।
IPL की ट्रॉफी सबसे पहले मंदिर में रखती हैं नीता :
नीता अंबानी को खुद भी हीरों की शौकीन हैं। ऐसे में उन्होंने अपने मंदिर को खास बनाने के लिए इसे कीमती रत्नों से सजाया है। नीता अंबानी की आईपीएल टीम मुंबई इंडियन जब भी ट्रॉफी जीतती है तो नीता उसे सबसे पहले घर में बने मंदिर में भगवान के चरणों में अर्पित करती हैं।
8वें फ्लोर पर मिनी होम थिएटर :
एंटीलिया में भव्य मंदिर के अलावा एक बॉलरूम है। छत क्रिस्टल से सजी है। एक थिएटर, बार, तीन हेलिपैड हैं। मुकेश अंबानी को फिल्में काफी पसंद हैं। एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने कहा था कि आधी रात को ऑफिस से आने के बाद भी मुकेश बिना मूवी देखे नहीं सोते। यही वजह है कि उन्होंने घर के 8वें फ्लोर पर 50 सीटर मिनी होम थिएटर बनवाया है।
भूकंप को आसानी से झेल सकता है एंटीलिया :
बता दें कि 'एंटीलिया' को शिकागो के रहने वाले आर्किटेक्ट 'पर्किन्स' ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी 'लैग्टोंन होल्डिंग' ने बनाया है। कहा जाता है कि एंटीलिया 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके को भी आसानी से झेल सकता है।
पहले यहां रहते थे मुकेश अंबानी :
बता दें कि एंटीलिया में शिफ्ट होने से पहले मुकेश अंबानी अपने भाई अनिल अंबानी और उनकी फैमिली के साथ मुंबई के कफ परेड में स्थित 17 मंजिला बिल्डिंग सी-वाइंड में रहते थे। हालांकि, 2011 में मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ ‘एंटीलिया’ में शिफ्ट हो गए, तब से वो यहीं रहते हैं।
ये भी देखें :
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News