Published : Apr 09, 2023, 06:17 PM ISTUpdated : Apr 10, 2023, 10:28 AM IST
Shloka Mehta Sari in NMACC: मुकेश-नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। श्लोका हाल ही में NMACC इवेंट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। इस दौरान तीन दिन तक चले इवेंट में श्लोका अलग-अलग आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
श्लोका मेहता की छोटी बहन दीया मेहता ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी बहन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
29
श्लोका ने पहनी 100 साल पुरानी साड़ी
श्लोका की बहन दीया मेहता ने बताया कि उनकी दीदी ने अपनी प्रेग्नेंसी को ध्यान में रखते हुए इस इवेंट में 100 साल पुरानी गोल्डन साड़ी पहनी थी।
39
दीदी चाहती थीं- उन्हें मैं तैयार करूं
वीडियो शेयर करते हुए दीया मेहता ने लिखा- श्लोका दीदी चाहती थीं कि इवेंट के ओपनिंग डे पर मैं उन्हें तैयार करूं। ये जानकर मैं बहुत डरी थी। लेकिन, मैंने उन्हें पहले भी स्टाइल किया है, इसलिए एक्साइटेड भी थी।
49
दीदी की प्रेग्नेंसी को ध्यान में रखते हुए मैंने की प्लानिंग
दीया मेहता के मुताबिक, दीदी की प्रेग्नेंसी को ध्यान में रखते हुए मैं चाहती थी कि वो सुंदर दिखने के साथ ही कम्फर्टेबल भी लगें।
59
इस लुक में होना था दीदी की प्रेग्नेंसी का खुलासा
दीया ने बताया कि इस लुक में उनकी प्रेग्नेंसी का भी खुलासा होना था। ऐसे में वो चाहती थीं कि कुछ ऐसा हो, जो हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन जाए।
69
गोल्डन हेयरलूम साड़ी में दिखी थीं श्लोका
बता दें कि श्लोका मेहता ने इवेंट की ओपनिंग पर गोल्डन कलर की हेयरलूम साड़ी पहनी थी। इस साड़ी को उन्होंने पिंक कलर के रेशमी दुपट्टे से बांध रखा था।
79
श्लोका ने पहनी थी गोल्डन एम्ब्राइडरी वाली साड़ी
इस गोल्डन साड़ी में श्लोका मेहता रॉयल लुक में नजर आईं। इस साड़ी की खासियत ये है कि ये 100 साल पुरानी है। साथ ही इसमें गोल्डन एम्ब्राइडरी की गई थी।
89
इवेंट के दूसरे दिन स्कर्ट-टॉप में नजर आई थीं श्लोका
वहीं, इवेंट के दूसरे दिन श्लोका मेहता अबू जानी-संदीप खोसला की डिजाइनर ड्रेस में नजर आई थीं। श्लोका ने स्कर्ट के साथ विंटेज शॉल से बना टॉप पहना था।
99
इवेंट के तीसरे दिन आर्गेंजा ड्रेस में दिखीं श्लोका
NMACC इवेंट के तीसरे दिन श्लोका मेहता डिजाइनर राहुल मिश्रा के कलेक्शन से ऑर्गेंजा ड्रेस में नजर आई थीं। इस ऑफ-शोल्डर ड्रेस में शिमरी कढ़ाई की गई थी।