Published : Apr 06, 2023, 06:58 PM ISTUpdated : Apr 06, 2023, 07:06 PM IST
World Billionaires List: फोर्ब्स द्वारा जारी की गई अमीरों की लिस्ट में भारत से अंबानी-अडाणी के अलावा और कई नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में 3 महिलाओं ने भी जगह बनाई है। इन्हीं में एक हैं रेखा झुनझुनवाला। रेखा दिवंगत बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला की वाइफ हैं।
रेखा झुनझुनवाला 5.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया की 523वीं सबसे अमीर बिजनेसवुमन हैं। 59 साल की रेखा का बिजनेस फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सेक्टर में है।
28
रेखा झुनझुनवाला दिग्गज शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला की वाइफ हैं। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त, 2022 को निधन हो गया था।
38
राकेश झुनझुनवाला की कंपनी का नाम RARE इंटरप्राइजेज है। इसके जरिए वो शेयरों में पैसा लगाते थे। अब इसका काम उनकी पत्नी रेखा देख रही हैं।
48
RARE इंटरप्राइजेज के शुरुआती RA का मतलब राकेश और बाद के RE का इनीशियल उनकी पत्नी रेखा के नाम से लिया गया है।
58
रेखा झुनझुनवाला ने अपनी इस फर्म के जरिए कई कंपनियों में निवेश किया है। इनमें टाटा ग्रुप की टाइटन, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, अरबिंदो फार्मा, फोर्टिस हेल्थकेयर, ल्यूपिन और एमसीएक्स जैसी कंपनियां शामिल हैं।
68
रेखा की शादी 22 फरवरी, 1987 को राकेश झुनझुनवाला से हुई थी। शादी के 17 साल बाद उनकी बड़ी बेटी निष्ठा का जन्म 30 जून, 2004 को हुआ था। इसके बाद 2 मार्च, 2009 को रेखा झुनझुनवाला ने जुड़वा बेटों आर्यमान और आर्यवीर को जन्म दिया।
78
राकेश झुनझुनवाला की कंपनी आकासा एयर में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। इस कंपनी में दोनों की कुल हिस्सेदारी करीब 46 फीसदी है।
88
बता दें कि रेखा के पति राकेश झुनझुनवाला 2022 में फोर्ब्स की लिस्ट में 30वें सबसे अमीर भारतीय थे। 2017 में टाइटन शेयर में आई तेजी के चलते उन्होंने एक ही दिन में 900 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News