अंबानी की होनेवाली बहू राधिका ने पहनी इतनी सस्ती ड्रेस, लेकिन बैग की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Published : Apr 05, 2023, 01:42 PM ISTUpdated : Apr 05, 2023, 01:45 PM IST

मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फोर्ब्स द्वारा जारी अमीरों की लिस्ट में अंबानी 9वें नंबर पर हैं। अंबानी ने हाल ही में नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन किया, जिसमें सभी की नजरें राधिका मर्चेंट की ड्रेस पर टिकी रहीं।

PREV
18

NMACC इवेंट के तीसरे दिन राधिका मर्चेंट ने ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली कट-आउट ड्रेस पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने डायमंड इयररिंग्स और नेकलेस से अपने लुक को कम्प्लीट किया।

28

राधिका की ये ड्रेस डिजाइनर 'प्रबल गुरुंग' के कलेक्शन से थी। इस ड्रेस की कीमत 98 हजार रुपए है।

38

NMACC इवेंट में राधिका मर्चेंट क्लासिक 'हर्मीस मिनी केली' बैग के साथ नजर आईं। इस लग्जरी बैग की कीमत 78,000 यूरो यानी 71 लाख रुपए है।

48

राधिका मर्चेंट इवेंट में हील्स पहनकर आई थीं। उन्होंने 'हर्मीस' ब्रांड के हिमालयन प्रीमियर सैंडल पहने थे। इस सैंडल की कीमत 4950 डॉलर यानी रुपए 4,05,900 रुपए है।

58

बता दें कि NMACC के शुभारंभ के मौके पर राधिका मर्चेंट डिजाइनर शहाब-दुराजी की काले रंग की इंडो-वेस्टर्न साड़ी में नजर आई थीं। इस साड़ी पर व्हाइट एम्ब्राइडरी झलक रही थी।

68

राधिका मर्चेंट ने ब्लैक साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज कैरी किया था। इसके अलावा उन्होंने हीरे और ग्रीन पेंडेंट वाले नेकलेस से अपने लुक को कम्प्लीट किया था। रेड लिपस्टिक में राधिका काफी खूबसूरत लग रही थीं।

78

बता दें कि राधिका और अनंत अंबानी की सगाई जनवरी, 2023 में हुई। इससे पहले दिसंबर, 2022 में दोनों ने राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में भी धार्मिक रीति-रिवाज से रोका सेरेमनी की थी।

88

राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुए प्री-वेडिंग फंक्शन में राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि, मां शैला और पिता वीरेन मर्चेंट भी पहुंचे थे। राधिका-अनंत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

ये भी देखें : 

World Billionaires List: 9वें नंबर पर आए अंबानी, जानें किस पोजिशन पर हैं गौतम अडाणी

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories