Mobikwik IPO Subscription Status: वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दूसरे दिन यानी 12 दिसंबर तक इश्यू कुल 20.41 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। फिनटेक कंपनी के इस आईपीओ के तहत कुल 572 करोड़ मूल्य के 20,501,792 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत बेचे जाएंगे। वन मोबिक्विक सिस्टम्स IPO के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं कर रही है।
सेकेंड डे मोबिक्विक आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिला। QIB कैटेगरी में ये अब तक 84% भर गया है। वहीं, रिटेल इन्वेस्टर कैटेगरी में 64.65 गुना, जबकि NII कैटेगरी में इश्यू 30.07 गुना भर चुका है। BSE के डेटा के मुताबिक, गुरुवार को पेश किए गए 1,18,71,696 शेयरों के मुकाबले 24,23,45,574 शेयर आवेदन प्राप्त हुए।
वहीं, दूसरे दिन 12 दिसंबर को विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ भी 1.63 गुना भर गया। इश्यू को सबसे ज्यादा रिस्पांस NII कैटेगरी में मिला और ये 4.05 भर गया। इसके अलावा रिटेल में 1.23 गुना, जबकि QIB कैटेगरी में महज 0.50 गुना ही सब्सक्रिप्शन मिला। 13 दिसंबर को आईपीओ का आखिरी दिन है। विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपए के बीच है।
Inventurus Knowledge Solutions IPO पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया। गुरुवार 12 दिसंबर को ओपन हुए इस इश्यू को अब तक 1.36 गुना बोलियां मिल चुकी हैं। इश्यू को सबसे ज्यादा रिस्पांस रिटेल कैटेगरी में मिला, जहां ये 1.70 सब्सक्राइब हो चुका है। इसके अलावा QIB कैटेगरी में 1.54 गुना और NII कैटेगरी में 0.79 गुना बोलियां मिली हैं। निवेशक इसमें 16 दिसंबर तक बोलियां लगा सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 1265 से 1329 रुपए के बीच तय किया है। इसका एक लॉट 11 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट के लिए 14,619 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। IPO के जरिए कंपनी 2,497.92 करोड़ रुपए इकट्ठा करना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक इश्यू साइज के कुल मूल्य के बराबर यानी 18,795,510 शेयर OFS के तहत बेच रहे हैं।
ये भी देखें:
35000 लगा इस बंदे ने 2 हफ्ते में छाप दिए 2600 करोड़, सच्चाई जान चकरा जाएगा दिमाग
3 दिन..और शेयर चारों खाने चित! इस Stock में पैसा लगा खून के आंसू रो रहे निवेशक