धनतेरस पर बरसा धन, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आया 22 प्रतिशत का उछाल, जानें अब तक कितना?

धनतेरस पर भारत सरकार के खजाने में भी जमकर धन बरस रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) में 22 प्रतिशत का उछाल आया है।

Ganesh Mishra | Published : Nov 10, 2023 3:14 PM IST

Direct Tax Collection Data: धनतेरस पर भारत सरकार के खजाने में भी जमकर धन बरस रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) में 22 प्रतिशत का उछाल आया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2023 यानी करीब 7 महीने के समय में कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा है।

बजट में तय टारगेट का 58% डायरेक्ट टैक्स अब तक आया

Latest Videos

बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट में तय लक्ष्य का 58 प्रतिशत प्रत्यक्ष कर अब तक सरकार के खजाने में आ चुका है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के प्रॉविजनल डेटा के मुताबिक, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में स्थिर ग्रोथ देखने को मिल रही है। अब तक कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2023-24 के बजट टारगेट का 58.15 प्रतिशत रहा है।

पिछले साल के मुकाबले 22 प्रतिशत ज्यादा टैक्स कलेक्शन

कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12.37 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो कि बीते वित्त वर्ष के मुकाबले 17.59 प्रतिशत ज्यादा रहा है। टैक्सपेयर्स को जो रिफंड जारी किया गया है उसे छोड़ दें तो नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि के मुकाबले 22 प्रतिशत ज्यादा है।

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में कॉरपोरेट इनकम टैक्स में 7.13 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, पर्सनल इनकम टैक्स में 28.29 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। अगर इसमें सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को जोड़ दें तो कुल पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में 27.98 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

1.77 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी

इनकम टैक्स विभाग ने 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2023 के बीच 1.77 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। टैक्सपेयर्स को जारी किए गए रिफंड के एडजस्टमेंट के बाद कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन में 12.48 प्रतिशत, जबकि पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में 31.77 प्रतिशत का इजाफा आया है। वहीं, अगर इसमें सिक्युरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स को मिला दें तो 31.26 प्रतिशत का इजाफा रहा है।

ये भी देखें : 

Dhanteras पर भर गया भारत का खजाना, विदेशी मुद्रा भंडार में 4.67 बिलियन डॉलर का इजाफा

भारत के 10वें सबसे अमीर खानदान की बहू बनी ये एक्ट्रेस, जानें कौन?

Share this article
click me!

Latest Videos

Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election