धनतेरस पर बरसा धन, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आया 22 प्रतिशत का उछाल, जानें अब तक कितना?

Published : Nov 10, 2023, 08:44 PM IST
Direct tax collection

सार

धनतेरस पर भारत सरकार के खजाने में भी जमकर धन बरस रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) में 22 प्रतिशत का उछाल आया है।

Direct Tax Collection Data: धनतेरस पर भारत सरकार के खजाने में भी जमकर धन बरस रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) में 22 प्रतिशत का उछाल आया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2023 यानी करीब 7 महीने के समय में कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा है।

बजट में तय टारगेट का 58% डायरेक्ट टैक्स अब तक आया

बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट में तय लक्ष्य का 58 प्रतिशत प्रत्यक्ष कर अब तक सरकार के खजाने में आ चुका है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के प्रॉविजनल डेटा के मुताबिक, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में स्थिर ग्रोथ देखने को मिल रही है। अब तक कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2023-24 के बजट टारगेट का 58.15 प्रतिशत रहा है।

पिछले साल के मुकाबले 22 प्रतिशत ज्यादा टैक्स कलेक्शन

कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12.37 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो कि बीते वित्त वर्ष के मुकाबले 17.59 प्रतिशत ज्यादा रहा है। टैक्सपेयर्स को जो रिफंड जारी किया गया है उसे छोड़ दें तो नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि के मुकाबले 22 प्रतिशत ज्यादा है।

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में कॉरपोरेट इनकम टैक्स में 7.13 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, पर्सनल इनकम टैक्स में 28.29 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। अगर इसमें सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को जोड़ दें तो कुल पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में 27.98 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

1.77 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी

इनकम टैक्स विभाग ने 1 अप्रैल से 9 नवंबर 2023 के बीच 1.77 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। टैक्सपेयर्स को जारी किए गए रिफंड के एडजस्टमेंट के बाद कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन में 12.48 प्रतिशत, जबकि पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में 31.77 प्रतिशत का इजाफा आया है। वहीं, अगर इसमें सिक्युरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स को मिला दें तो 31.26 प्रतिशत का इजाफा रहा है।

ये भी देखें : 

Dhanteras पर भर गया भारत का खजाना, विदेशी मुद्रा भंडार में 4.67 बिलियन डॉलर का इजाफा

भारत के 10वें सबसे अमीर खानदान की बहू बनी ये एक्ट्रेस, जानें कौन?

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें