वीकेंड पर रेस्टोरेंट जाने का मन है? जान लें ये 5 ट्रिक, बिल आधा हो जाएगा

Published : Jun 14, 2025, 02:21 PM IST

Restaurant Bill Saving Tips : वीकेंड है, फैमिली फ्रेंड्स या गर्लफ्रेंड को लेकर कहीं बाहर खाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस बार हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे सुपर स्मार्ट और मजेदार ट्रिक्स, जो रेस्टोरेंट बिल को 50% तक कम कर सकते हैं।

PREV
15
1. Buy 1 Get 1 फ्री डील्स का फायदा उठाएं

कई रेस्टोरेंट्स और फूड ऐप्स जैसे Zomato Gold, EazyDiner Prime और Dineout अक्सर ही Buy 1 Get 1 फूड या ड्रिंक ऑफर देते हैं। अगर आप कपल या फ्रेंड्स के साथ जा रहे हैं तो ये डील सीधे बिल पर बड़ी छूट दिला सकती है। EazyDiner या जोमैटो गोल्ड की प्रीमियम मेंबरशिप से 1 बार की डाइनिंग में ही कीमत वसूल हो सकती है।

25
2. क्रेडिट कार्ड और UPI ऑफर्स को पहले ही चेक करें

SBI, HDFC, ICICI जैसे बड़े बैंकों के कार्ड पर रेस्टोरेंट में 15-30% तक डिस्काउंट मिलते हैं। Paytm, PhonePe और Google Pay पर भी कुछ रेस्टोरेंट्स पर इंस्टैंट कैशबैक या कूपन चलते हैं। रेस्टोरेंट में खाने से पहले जरूर पूछ लें क्या आपके कार्ड पर कोई ऑफर है।

35
3. Drinks-Snacks घर से खाकर जाएं, Main Course पर फोकस करें

रेस्टोरेंट का सबसे महंगा हिस्सा स्टार्टर्स (Starters) और बेवरेजेस (Beverages) होता है। अगर आप घर से हल्का नाश्ता करके जाएं और सिर्फ मेन कोर्स ही ऑर्डर करें, तो बिल में कम से कम 40% तक की कटौती हो सकती है। मतलब फैंसी सोडा या 300 वाली लेमन ड्रिंक को बाय-बाय करना पैसे बचा सकता है।

45
4. Split बिल या Combo Meal का ऑप्शन लें

कुछ रेस्टोरेंट में 2 या 4 लोगों के लिए कॉम्बो मील सस्ते पड़ते हैं, जहां रोटी-सब्जी, चावल-दाल, डेजर्ट सब कुछ फिक्स होता है। इसकी बजाय अगर आप अलग-अलग डिश ऑर्डर करेंगे तो बिल दोगुना हो सकता है। Family Combos और थाली ऑफर से भरपेट खाना और सेफ बजट दोनों मिल जाते हैं।

55
5. बर्थडे या एनिवर्सरी का बहाना बना सकते हैं

ये ट्रिक थोड़ा मजेदार और फनी है लेकिन आपके काम आ सकती है। कुछ रेस्टोरेंट्स बर्थडे या स्पेशल डे पर फ्री केक, डिस्काउंट या डिंक्स देते हैं। अगर आपके ग्रुप में किसी का बर्थडे पास है, तो उन्हें साथ ले जाइए और सेलिब्रेशन के बहाने छूट पाइए! बुकिंग करते वक्त बर्थडे बताएं। इसके अलावा रेस्टोरेंट में मिनरल वॉटर की बजाय नॉर्मल वॉटर मांगें। एक-एक बोतल 80-150 तक की होती है और ये भी बिल बढ़ा देते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories