
Sahara India Refund. सहारा इंडिया में निवेश करने वालों की संख्या देश में हजारों में नहीं बल्कि लाखों करोड़ों में है। इस कंपनी में तमाम ऐसे लोगों ने पैसा इंवेस्ट किया था, जो ठीक से दो वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पाते थे। कारण यह था दो दशक पहले सहारा इंडिया एक ऐसा नाम बनकर उभरा जो लोगों का सहारा बनने का दावा करता था। लेकिन कुछ ही सालों के निवेश के बाद यह कंपनी गर्त में चली गई और इसके मालिक तक को जेल जाना पड़ा।
सालों बाद जगी सहारा का डूबा पैसा मिलने की उम्मीद
अब इतने सालों के बाद उम्मीद जगी है कि मौजूदा सरकार सहारा में डूबी रकम को वापस दिलाने का काम कर रही है। ऐसे में तमाम सवाल हैं, जैसे यह पैसा कैसे मिलेगा, क्या प्रक्रिया है, कितना पैसा मिलेगा और कब तक मिलेगा? ऐसे ही सारे सवालों का जवाब हम दे रहे हैं। भारत सरकार ने एक वेबसाइट लांच किया है। वेबसाइट है-mocrefund.crcs.gov.in इस पर अपने आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।
यह है सहारा इंडिया से पैसा निकालने का प्रॉसेस
सहारा रिफंड की सबसे बड़ी शर्त क्या है यह भी जानें
सहारा इंडिया से रिफंड लेने वाले यह जान लें कि उनका आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए। इतना ही नहीं मोबाइल नंबर भी वही हो जो आधार नंबर के साथ जुड़ा है। आधार और पैन जुड़े हैं तो और भी आसानी होगी। आवेदक के पास बांड की डिटेल, रसीदों का डिटेल भी होना चाहिए। कुल मिलाकर आपके पास सहारा इंडिया में निवेश के सारे कागजात, लेटेस्ट आधार नंबर, अपडेट लिंक होने से बेहतर फायदा होगा।
यह भी पढ़ें
Income Tax Return भरते समय भूलकर भी न करें यह गलतियां, जानें कैसे IT विभाग पकड़ रहा फर्जी क्लेम?
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News