Holi 2024 : इस बार होली पर इतना खर्च करेंगे भारतीय, चीन को देंगे करारा जवाब !

Published : Mar 23, 2024, 10:09 AM ISTUpdated : Mar 23, 2024, 11:38 AM IST
In pics: Markets are ready for the festival of colors, Holi

सार

इस बार होली के मौके पर बाजार जमकर सज रहे है। वहीं देशभर में इस बार होली की जमकर धूम मची है। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि हर बार के मुकाबले इस बार 50% से ज्यादा बिक्री होगी। साथ ही चीनी सामग्री का बहिष्कार किया जाएगा। 

बिजनेस डेस्क. रंगों के त्यौहार होली का इंतेजार साल भर किया जाता हैं। लोग इस त्यौहार में काफी खरीदारी करते है। इसके लिए ऑनलाइन से लेकर मॉल और लोकल मार्केट तैयार हो चुके हैं। त्यौहार का मतलब ये है कि जमकर बिजनेस होना। ज्यादा बिजनेस मतलब ज्यादा मुनाफा। ऐसे में व्यापारियों के एक संगठन का मानना है कि इस होली पर 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार हो सकता है।

इस बार 50% ज्यादा हो सकता है कारोबार

खुदरा व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक, इस होली शानदार बिजनेस होने की संभावना है। इसके लिए बाजार में अच्छा माहौल बन चुका है। इस बार बाजार में हर साल के मुकाबले 50% ज्यादा बिक्री हो सकती है। साथ ही देश भर में 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार हो सकता है। वहीं दिल्ली में 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस हो सकता है।

चीन प्रोडक्ट्स का बहिष्कार

इस होली में चीनी प्रोडक्ट्स का बहिष्कार रहा है। कारोबारियों के संगठन का मानना है कि इस साल व्यापारी और आम ग्राहक हर साल की तरह ही चीनी सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार कर रहे हैं। हर बार होली पर 10 हजार करोड़ रुपए का आयात होता है। लेकिन इस बार यह बिल्कुल नहीं के बराबर आयात हुआ है।

इस बार की  होली में इन प्रोडक्ट्स की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार होली के लिए सजे बाजारों में हर्बल रंग और गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे, चंदन, पूजा सामग्री, कॉस्ट्यूम सहित अन्य प्रोडक्ट्स की मांग हो रही है। साथ ही इसकी बिक्री भी तेज हो गई है। इसके अलावा मिठाइयां, ड्राई फ्रूट, गिफ्ट्स, फल और फूल, कपड़े, किराना सामग्री सहित कई सारे प्रोडक्ट्स की भी जबरदस्त मांग बाजार में दिखाई दे रही है।

पिचकारियों की आ रही डिमांड

इस बार कई तरह की पिचकारियों, गुब्बारे और दूसरे आइटम्स बाजार में आए है। प्रेशर वाली पिचकारी 100 रुपए से लेकर 350 रुपए मिल सकती है। वहीं, टैंक वाली पिचकारी 100 रुपए से लेकर 400 रुपए तक मिलेगी। वहीं फैंसी पाइप की भी बाजार में भारी मांग है। इस बार गुलाल के स्प्रे की मांग तेज दिख रही है।

यह भी पढ़ें…

SBI में है अकाउंट तो आपके लिए जरूरी खबर, 23 मार्च को बंद रहेंगी बैंक से जुड़ी ये सर्विसेज

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग