मुकेश अंबानी की बेटी ने खरीदी आलिया भट्ट की ये कंपनी, जानें कितने में हुई Deal

Published : Sep 06, 2023, 10:06 PM ISTUpdated : Sep 06, 2023, 11:48 PM IST
Isha Ambani Alia Bhatt

सार

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की कंपनी रिलायंस रिटेल (RRVL) ने आलिया भट्ट की चाइल्ड वियर बनाने वाली कंपनी 'एड-ए-मम्मा' की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। 

RIL-Ed-A-Mamma Deal: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की कंपनी रिलायंस रिटेल ने आलिया भट्ट की चाइल्ड वियर बनाने वाली कंपनी 'एड-ए-मम्मा' की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। इस डील के साथ ही अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) के 51 प्रतिशत शेयर रिलायंस का हो गया। बता दें कि आलिया भट्ट ने ये कंपनी 3 साल पहले यानी 2020 में लॉन्च की थी। उनका ये ब्रांड बच्चों के कपड़े बनाता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की रिटेल ब्रांच रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड यानी आरआरवीएल (RRVL) का कहना है कि चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) के साथ हुई इस डील से उन्हें पर्सनल केयर, चाइल्ड वियर के अलावा किड्स ब्रांड को टीनएज और मैटरनिटी वियर सेगमेंट में बढ़ाने का मौका मिलेगा।

Ed-a-Mamma ब्रांड की वैल्यू 150 करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) ब्रांड की वैल्यू करीब 150 करोड़ रुपये के आसपास है। कंपनी अभी ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचती है। ये ब्रांड ज्यादातर 4 साल से लेकर 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए कपड़े तैयार करता है। हालांकि, ये डील कितने में हुई इस पर अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि रिलायंस ने 300-350 करोड़ रुपए में डील की है।

रिलायंस रिटेल बढ़ा रही बिजनेस

ईशा अंबानी (Isha Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) तेजी से अपना कारोबार फैला रही है। यही वजह है कि उसने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। फिलहाल मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल का वैल्यूएशन करीब 9,18,000 करोड़ रुपए है। वैल्यूएशन में ये कंपनी दिग्गज FMCG कंपनियों हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) और ITC से भी आगे है। अगस्त, 2022 में मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल की कमान सौंपी थी।

ये भी देखें : 

G20 Summit: दिल्ली के 8 अस्पताल अलर्ट पर, इमरजेंसी के लिए 130 एम्बुलेंस और 80 डॉक्टरों की टीम तैनात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट