जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर के बीच किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए दिल्ली के 5 अस्पताल अलर्ट मोड पर रहेंगे। इसके अलावा 80 डॉक्टरों की टीम और 130 एम्बुलेंस (Ambulance) भी हरदम तैनात रहेंगी।
G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर के बीच किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए दिल्ली के 5 अस्पताल अलर्ट मोड पर रहेंगे। इसके अलावा 80 डॉक्टरों की टीम और 130 एम्बुलेंस (Ambulance) भी हरदम तैनात रहेंगी। VVIP काफिले की सिक्योरिटी के लिए 5 अस्पतालों के अलावा 3 प्राइवेट अस्पतालों को भी ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है।
हाई अलर्ट पर रहेंगे ये 5 हॉस्पिटल
G20 सम्मेलन के दौरान 5 सरकारी अस्पतालों को ‘हाई अलर्ट’ मोड पर रखा गया है। इनमें लोक नायक अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल और बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटलों में प्राइमस अस्पताल (चाणक्यपुरी), मैक्स अस्पताल (साकेत) और मणिपाल अस्पताल (द्वारका) शामिल हैं। इसके अलावा शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) में भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। प्राइवेट अस्पतालों को इसलिए चुना गया है, क्योंकि ये उन होटलों के नजदीक हैं, जहां मेहमान ठहरेंगे।
काफिलों के साथ रहेगा एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम
दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, सभी काफिलों के साथ एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (ALS) रहेगा। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए सीनियर डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। हेल्थ डिपार्टमेंट ने होटलों में मेडिकल और इमरजेंसी से निपटने के लिए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ की 80 टीम बनाई गई हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े अफसरों के मुताबिक, सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को इमरजेंसी से निपटने के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने चिकित्सा आपातकालीन वाहनों को सहायता देने का भी इंतजाम किया है।
30 देशों के राष्ट्राध्यक्ष रहेंगे मौजूद
बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान के पास हाल ही में बने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर यानी भारत मंडपम (Bharat Mandap) में आयोजित किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों के अलावा यूरोपियन यूनियन और मेहमान देशों के टॉप लीडर्स के अलावा 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं।
ये भी देखें :
G20 Summit: बाइडेन के लिए अमेरिका से आ रही ये खास CAR, जानें क्या हैं खूबियां