मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर, अडानी को भी झटका

इस हफ्ते बाजार शुरू होते ही घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का असर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर पड़ा,

दुनिया के सबसे अमीर लोग कौन हैं? यह सूची हर दिन बदलती रहती है। शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में एक ही दिन में सूची में आगे-पीछे होने वाले कम नहीं हैं. अब एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं. ब्लूमबर्ग अरबपतियों की सूची के अनुसार, मुकेश अंबानी 16वें स्थान से 17वें स्थान पर आ गए हैं।

इस हफ्ते बाजार शुरू होते ही घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का असर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर पड़ा. रिलायंस के शेयर 3 फीसदी गिरकर 1298.50 रुपये पर आ गए. मुकेश अंबानी की संपत्ति में 2.72 अरब डॉलर की गिरावट आई है. इसके साथ ही अंबानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं. फिलहाल, ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 98.8 अरब डॉलर है।

Latest Videos

शेयर बाजार में गिरावट से अडानी को भी बड़ा नुकसान हुआ है. अडानी की संपत्ति में 2.06 अरब डॉलर की कमी आई है. घरेलू शेयर बाजार में कल आई गिरावट में अंबानी के बाद सबसे ज्यादा नुकसान अडानी को हुआ है. फिलहाल, ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक अडानी की संपत्ति 92.3 अरब डॉलर है।

भारत के अन्य अमीर लोगों में दिलीप सांघवी को 827 मिलियन डॉलर, केपी सिंह को 745 मिलियन डॉलर और कुमार बिड़ला को 616 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. सावित्री जिंदल की संपत्ति में 611 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान