TATA के स्टारबक्स को टक्कर देने अंबानी ने मार्केट में उतारा अपना ब्रांड, इसी साल भारत में खुलेंगे 10 आउटलेट्स

मुकेश अंबानी अब टाटा ग्रुप के कॉफी ब्रांड स्टारबक्स को टक्कर देने वाले हैं। अंबानी के रिलायंस ब्रांड्स ने 21 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) में अपने पहले 'प्रेट ए मैनजर' सैंडविच एंड कॉफी आउटलेट को लॉन्च किया। 

Pret a Manager outlet opening in india: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हर एक फील्ड में अपने बिजनेस को फैला रहे हैं। उनके रिलायंस ब्रांड्स ने 21 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) में अपने पहले 'प्रेट ए मैनजर' सैंडविच एंड कॉफी आउटलेट की ओपनिंग की। इसके साथ ही मुकेश अंबानी अब टाटा ग्रुप के स्टारबक्स को टक्कर देने वाले हैं। बता दें कि 'प्रेट ए मैनजर' ब्रिटिश सैंडविच एंड कॉफी चैन है, जिसे अब मुकेश अंबानी मुंबई लेकर आए हैं।

2023 में खुलेंगे भारत में 10 स्टोर :

Latest Videos

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड इस साल यानी 2023 में ब्रिटिश सैंडविच एंड कॉफी चैन के साथ मिलकर भारत में कुल 10 'प्रेट ए मैनजर' स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। वहीं, रिलायंस ब्रांड्स के एमडी दर्शन मेहता के मुताबिक अगले 5 साल में कंपनी देश में इसके 100 स्टोर खोलेगी।

'प्रेट ए मैनजर' के CEO ने क्या कहा?

वहीं, 'प्रेट ए मैनजर' के CEO पानो क्रिस्टोउ के मुताबिक, हम भारत में लंबे समय से बिजनेस का टारगेट लेकर चल रहे थे, जिसकी शुरुआत अब मुंबई में हमारे पहले स्टोर के साथ हो चुकी है। हम कस्टमर्स को बेहतर से बेहतर सर्विस ऑफर करने के लिए रिलायंस ब्रांड्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम इस स्टोर में लोकल को प्रिफरेंस देते हुए उनकी खानपान की आदतों के मुताबिक प्रोडक्ट्स और सर्विस प्रोवाइड कराएंगे।

TATA ग्रुप के स्टारबक्स के 275 से ज्यादा स्टोर्स

कॉफी बिजनेस में अग्रणी टाटा स्टारबक्स के भारत के 30 शहरों में 275 से ज्यादा आउटलेट्स हैं। बता दें कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और अमेरिकन कॉफी चेन स्टारबक्स के बीच फिफ्टी-फिफ्टी का बिजनेस है। पिछले साल स्टारबक्स ने भारत में 50 नए स्टारबक्स स्टोर खोले हैं। हालांकि, अब रिलायंस ब्रांड्स के 'प्रेट ए मैनजर' से स्टारबक्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

पिछले साल देश में 10 मिलियन किलो कॉफी पी गई :

देश में कॉफी की खपत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल यानी 2022 में 10 मिलियन किलो काफी की खर्च हुई। ये आंकड़ा भारत के टी एंड कॉफी बोर्ड्स के मुताबिक है।

ये भी देखें : 

मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड मॉल में मौजूद ऑफिस का कितना रेंट देगी Apple, छोटी-मोटी रकम नहीं है..

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute