जब नीता की खातिर मुकेश अंबानी ने मर्सडीज छोड़ खटारा बस में किया सफर, जानें कैसे किया था प्रपोज?
Mukesh Ambani Birthday: मुकेश अंबानी 66 साल के हो गए हैं। 19 अप्रैल, 1957 को पैदा हुए मुकेश रियल लाइफ में भले ही शर्मीले हैं लेकिन नीता के साथ उनकी लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है। नीता के लिए उन्होंने लग्जरी कार छोड़ खटारा बस में सफर किया था।
Ganesh Mishra | Published : Apr 18, 2023 6:36 PM IST / Updated: Apr 19 2023, 01:09 PM IST
नीता को मुकेश अंबानी की सादगी बेहद पसंद आई थी। यही वजह थी कि मुकेश को लेकर उनके दिल में प्यार बढ़ता गया। फाइनली दोनों ने अपने पेरेंट्स से बात करके शादी का फैसला किया।
नवरात्रि के अवसर पर मुंबई के बिरला मातोश्री में नीता को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था। उसमें मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंची थीं। यहां नीता का डांस देख दोनों बहुत इम्प्रेस हुए थे।
इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता के घर फोन लगाया। इस पर नीता ने रॉन्ग नंबर कहते हुए फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद फिर घंटी बजी और आवाज आई मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं। इस पर नीता ने खुद को एलिजाबेथ टेलर बताते हुए फोन काट दिया।
थोड़ी देर बाद फिर फोन बजा तो अबकि नीता के पापा ने फोन रिसीव किया। धीरूभाई अंबानी की आवाज सुनकर उन्होंने नीता और कहा- वे सच में धीररूभाई अंबानी बात कर रहे हैं।
इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता को अपने ऑफिस में आने का न्योता दिया। नीता पापा के साथ ऑफिस पहुंची। धीरूभाई ने नीता से कहा- क्या तुम मेरे बेटे मुकेश से मिलना चाहोगी। इस पर पापा ने हां कह दिया।
नीता और मुकेश अंबानी की पहली मुलाकात 14 नंवबर को हुई थी। तब नीता ने मुकेश को सिंपल कपड़ों में देखा तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि इतना बड़ा आदमी उनके सामने खड़ा है।
धीरे-धीरे नीता और मुकेश मिलने लगे। हालांकि, नीता ने सोच रखा था कि शादी को लेकर वो ग्रैजुएशन के बाद ही कुछ सोचेंगी। इसी बीच, एक दिन नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। शाम का समय था और मुंबई में काफी ट्रैफिक था।
मुकेश अंबानी की कार जब एक सिग्नल पर रुकी तो उन्होंने नीता को प्रपोज करते हुए कहा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? ये सुनकर नीता शरमा गईं और गाड़ी चलाने को कहा। हालांकि मुकेश ने कहा, जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी आगे नहीं बढ़ाऊंगा।
थोड़ी ही देर में सिग्नल ग्रीन हो गया तो पीछे से गाड़ियां हॉर्न बजाने लगीं। ये देखेकर नीता ने कहा- यस.. आई विल.. आई विल। इसके बाद नीता ने कुछ आगे जाकर गाड़ी रुकवाई और मुकेश से कहा- आप इतने अमीर हैं और मैं गरीब। अगर वाकई मुझे चाहते हैं तो मेरे साथ सिटी बस में चलना पड़ेगा।
इसके बाद मुकेश अंबानी ने हां कर दी। फिर दोनों सिटी बस में बैठकर जुहू बीच गए। मुकेश की इस सादगी पर नीता सबकुछ हार बैठीं। इसके साथ ही उनके दिल में मुकेश को लेकर प्यार और बढ़ गया।
इसके बाद मुकेश ने पिता धीरूभाई अंबानी से कहा कि वो नीता से शादी करना चाहते हैं। धीरूभाई ने नीता के पिता से रिश्ते की बात की और शादी तय हो गई। फाइनली 8 मार्च, 1985 को नीता और मुकेश शादी के बंधन में बंध गए।