जब नीता की खातिर मुकेश अंबानी ने मर्सडीज छोड़ खटारा बस में किया सफर, जानें कैसे किया था प्रपोज?

Mukesh Ambani Birthday: मुकेश अंबानी 66 साल के हो गए हैं। 19 अप्रैल, 1957 को पैदा हुए मुकेश रियल लाइफ में भले ही शर्मीले हैं लेकिन नीता के साथ उनकी लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है। नीता के लिए उन्होंने लग्जरी कार छोड़ खटारा बस में सफर किया था।

Ganesh Mishra | Published : Apr 18, 2023 6:36 PM IST / Updated: Apr 19 2023, 01:09 PM IST
111

नीता को मुकेश अंबानी की सादगी बेहद पसंद आई थी। यही वजह थी कि मुकेश को लेकर उनके दिल में प्यार बढ़ता गया। फाइनली दोनों ने अपने पेरेंट्स से बात करके शादी का फैसला किया।

211

नवरात्रि के अवसर पर मुंबई के बिरला मातोश्री में नीता को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था। उसमें मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंची थीं। यहां नीता का डांस देख दोनों बहुत इम्प्रेस हुए थे।

311

इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता के घर फोन लगाया। इस पर नीता ने रॉन्ग नंबर कहते हुए फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद फिर घंटी बजी और आवाज आई मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं। इस पर नीता ने खुद को एलिजाबेथ टेलर बताते हुए फोन काट दिया।

411

थोड़ी देर बाद फिर फोन बजा तो अबकि नीता के पापा ने फोन रिसीव किया। धीरूभाई अंबानी की आवाज सुनकर उन्होंने नीता और कहा- वे सच में धीररूभाई अंबानी बात कर रहे हैं।

511

इसके बाद धीरूभाई अंबानी ने नीता को अपने ऑफिस में आने का न्योता दिया। नीता पापा के साथ ऑफिस पहुंची। धीरूभाई ने नीता से कहा- क्या तुम मेरे बेटे मुकेश से मिलना चाहोगी। इस पर पापा ने हां कह दिया।

611

नीता और मुकेश अंबानी की पहली मुलाकात 14 नंवबर को हुई थी। तब नीता ने मुकेश को सिंपल कपड़ों में देखा तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि इतना बड़ा आदमी उनके सामने खड़ा है।

711

धीरे-धीरे नीता और मुकेश मिलने लगे। हालांकि, नीता ने सोच रखा था कि शादी को लेकर वो ग्रैजुएशन के बाद ही कुछ सोचेंगी। इसी बीच, एक दिन नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। शाम का समय था और मुंबई में काफी ट्रैफिक था।

811

मुकेश अंबानी की कार जब एक सिग्नल पर रुकी तो उन्होंने नीता को प्रपोज करते हुए कहा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? ये सुनकर नीता शरमा गईं और गाड़ी चलाने को कहा। हालांकि मुकेश ने कहा, जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी आगे नहीं बढ़ाऊंगा।

911

थोड़ी ही देर में सिग्नल ग्रीन हो गया तो पीछे से गाड़ियां हॉर्न बजाने लगीं। ये देखेकर नीता ने कहा- यस.. आई विल.. आई विल। इसके बाद नीता ने कुछ आगे जाकर गाड़ी रुकवाई और मुकेश से कहा- आप इतने अमीर हैं और मैं गरीब। अगर वाकई मुझे चाहते हैं तो मेरे साथ सिटी बस में चलना पड़ेगा।

1011

इसके बाद मुकेश अंबानी ने हां कर दी। फिर दोनों सिटी बस में बैठकर जुहू बीच गए। मुकेश की इस सादगी पर नीता सबकुछ हार बैठीं। इसके साथ ही उनके दिल में मुकेश को लेकर प्यार और बढ़ गया।

1111

इसके बाद मुकेश ने पिता धीरूभाई अंबानी से कहा कि वो नीता से शादी करना चाहते हैं। धीरूभाई ने नीता के पिता से रिश्ते की बात की और शादी तय हो गई। फाइनली 8 मार्च, 1985 को नीता और मुकेश शादी के बंधन में बंध गए।

ये भी देखें : 

एंटीलिया ही नहीं इन 6 बेशकीमती चीजों के मालिक हैं मुकेश अंबानी, देखें PHOTOS

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos