PHOTOS: शिल्पा-रवीना से माधुरी दीक्षित तक, Apple CEO से मिलीं ये बॉलीवुड हस्तियां, अंबानी के घर भी पहुंचे

Apple CEO Meet Bollywood Stars: भारत का पहला Apple स्टोर 18 अप्रैल को मुंबई में खुल गया। कंपनी के CEO टिम कुक ने सुबह 11 बजे इसका उद्घाटन किया। इससे पहले टिम कुक सोमवार को अंबानी के घर भी पहुंचे। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स से मुलाकात की।

Ganesh Mishra | Published : Apr 18, 2023 6:28 AM IST / Updated: Apr 18 2023, 12:07 PM IST
111

Apple स्टोर की ओपनिंग से पहले कंपनी के सीईओ टिम कुक संग फोटो खिंचातीं शिल्पा शेट्टी।

211

पति श्रीराम नेने और टिम कुक के साथ माधुरी दीक्षित। दूसरी ओर पति सूरज नाम्बियार के साथ मौनी रॉय।

311

ऐपल के सीईओ टिम कुक मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया भी पहुंचे। यहां उन्होंने कई बिजनेसमैन से मुलाकात की।

411

इस दौरान मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी ने भी टिम कुक से मुलाकात की। 

511

ऐपल स्टोर के प्री-लॉन्चिंग इवेंट में टिम कुक के साथ रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित।

611

ऐपल स्टोर की लॉन्चिंग से पहले एआर रहमान के साथ टिम कुक। दूसरी ओर शाहिद कपूर। 

711

सिंगर अरमान मलिक और नेहा धूपिया के साथ तस्वीर खिंचाते टिम कुक। 

811

ऐपल स्टोर की लॉन्चिंग से पहले कुछ इस तरह दिखीं रवीना टंडन, सोनाली बेन्द्रे और विद्या बालन। 

911

ऐपल स्टोर की लॉन्चिंग से पहले माधुरी दीक्षित के साथ मौनी रॉय। दूसरी ओर, एआर रहमान के साथ पोज देतीं मौनी। 

1011

ऐपल रिटेल स्टोर के प्री-लॉन्चिंग इवेंट के दौरान रवीना टंडन, विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा।  

1111

ऐपल स्टोर के प्री-लॉन्चिंग इवेंट में टिम कुक के साथ पोज देतीं रवीना टंडन। इस दौरान रवीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

ये भी देखें : 

PHOTOS: मुंबई में खुलने जा रहा भारत का पहला रिटेल Apple स्टोर, जानें क्या है खासियत

माधुरी दीक्षित संग वड़ा पाव खाते दिखे Apple के सीईओ, तारीफ में टिम कुक ने कही ये बात

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos