PHOTOS: मुंबई में खुल गया भारत का पहला Apple स्टोर, जानें क्या है खासियत
Apple First Retail Store in mumbai: भारत का पहला Apple स्टोर मंबई में 18 अप्रैल को खुल गया। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने सुबह 11 बजे इसकी ओपनिंग की। मुंबई के बाद 20 अप्रैल को दिल्ली में भी ऐपल का स्टोर खोला जाएगा।

बता दें कि मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित ऐपल के इस स्टोर को Apple BKC नाम दिया गया है।
हाल ही में कंपनी ने Apple के नए स्टोर की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इसका विधिवत उद्घाटन 18 अप्रैल को हुआ।
मुंबई का ऐपल स्टोर काफी बड़े एरिया में बना है। ये करीब 22,000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। इस ऐपल स्टोरी की सीलिंग को ट्राएंगुलर हैंडिक्राफ्ट टिम्बर से बनाया गया है।
मुंबई का ऐपल स्टोर सोलर एनर्जी से चलेगा। इसके लिए कंपनी ने सोलर पैनल्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी का कहना है कि स्टोर पूरी तरह से कार्बन न्यूट्रल है और 100% रिन्यूएबल एनर्जी से चलेगा।
इस ऐपल स्टोर में 4 लाख से ज्यादा टिंबर का इस्तेमाल किया गया है। हर एक टाइल को टिम्बर के 408 टुकड़ों से बनाया गया है। इस तरह सीलिंग को बनाने में कुल 1000 टाइल का इस्तेमाल किया गया है।
Apple के इस स्टोर में 100 कर्मचारी होंगे, जो 20 भाषाओं में बात कर सकेंगे। इस ऐपल स्टोर में ऐपल पिक अप सर्विस भी दी जाएगी।
Apple के इस स्टोर में 100 कर्मचारी होंगे, जो 20 भाषाओं में बात कर सकेंगे। इस ऐपल स्टोर में ऐपल पिक अप सर्विस भी दी जाएगी।
दुनियाभर में ऐपल के 500 से ज्यादा स्टोर हैं। अभी तक भारत में लोगों को ऐपल के प्रोडक्ट खरीदने के लिए ऑनलाइन जैसा ऑप्शन ही था।
ये भी देखें :
PHOTO: बेहद खूबसूरत है मुकेश अंबानी की भांजी, जानें किससे की है दूसरी शादी
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News