आपके पास भी हैं Reliance के शेयर तो हो गई मौज, जानें क्यों और कैसे?

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यह छठी बार है जब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी कर रही है। रिकॉर्ड डेट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Ganesh Mishra | Published : Sep 5, 2024 4:41 PM IST

Reliance Industries Bonus Share: अगस्त महीने के आखिर में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का संकेत दिया था, जिस पर अब मुहर लग चुकी है। रिलायंस बोर्ड ने गुरुवार 5 सितंबर को शेयरधारकों को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी अब कंपनी के पात्र शेयरधारकों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक शेयर के बदले एक और शेयर दिया जाएगा।

जानें क्या होगी रिकॉर्ड डेट

Latest Videos

पात्र शेयरधारकों को आइडेंटिफाई करने के लिए कंपनी जल्द ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान करेगी। हालांकि, अभी इसके लिए कोई तारीख नहीं बताई गई है। बता दें कि 29 अगस्त को हुई AGM में मुकेश अंबानी ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि कंपनी जल्द शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी।

Reliance Industries छठी बार देने जा रही बोनस शेयर

बता दें कि मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज छठी बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने1980, 1983, 1997, 2009 और 2017 में एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया था।

बोनस शेयर से क्या मतलब?

बोनस शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के दिए जाने वाले एडिशनल शेयर होते हैं, जो शेयरधारक के पास मौजूद शेयरों की संख्या पर आधारित होते हैं।

बोनस शेयर देने से कंपनियों को क्या फायदा?

कंपनियां रिटेल इन्वेस्टर्स तक अपने स्टॉक की पहुंच को और आसान बनाने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं। खासकर ये तब किया जाता है, जब किसी शेयर की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। जब कोई कंपनी बोनस शेयर का ऐलान करती है तो शेयरधारकों को इसका सीधा फायदा मिलता है, क्योंकि इससे उनके पास दोगुने शेयर हो जाते हैं। बोनस शेयर मिलने से निवेशकों का उस कंपनी के प्रति भरोसा और मजबूत होता है। साथ ही कंपनी बिना कोई एक्स्ट्रा पैसा खर्च किए आगे बढ़ सकती है। बता दें कि फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3,000 रुपए से ऊपर ट्रेड कर रहा है।

ये भी देखें : 

देश के इन 8 शहरों में सबसे ज्यादा सैलरी वाली JOBS, जानें कहां कितना वेतन

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महिला SDM पर टूट पड़ी घूंघट वाली आंटी, कुछ ना कर सकी पुलिस-VIDEO VIRAL
2029 में कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री? योगी-राहुल में किसका राजयोग है प्रबल
'BJP के मुंह पर कड़ा तमाचा है SC का आदेश' Kejriwal की जमानत पर AAP गदगद #Shorts
'हिम्मत कैसे पड़ गई...' BJP विधायक ने इंस्पेक्टर से कहा- अब आर-पार होगा
छोटे खिलाड़ी के लिए जमीन पर बैठे मोदी #Shorts