Alert ! 60% तक टूट सकता है इस पॉपुलर कंपनी का शेयर, क्या आपके पास भी है?

एचएसबीसी ने स्पाइसजेट के शेयर में 60% तक की गिरावट की आशंका जताई है। ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​है कि एयरलाइन अपने QIP फंड का इस्तेमाल घाटे और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। स्पाइसजेट कैश संकट से जूझ रही है।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 5, 2024 8:47 AM IST

बिजनेस डेस्क : 5 सितंबर को भी शेयर बाजार में मिलाजुला असर दिख रहा है। इस बीच एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट लिमिटेड का शेयर फोकस में है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट का स्टॉक (SpiceJet share price) 3% चढ़कर 64 रुपए पर पहुंच गया और दोपहर 2 बजे तक 62.80 रुपए पर है लेकिन बावजूद इसके एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर सावधान कर रहे हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को पोर्टफोलियो में कम रखने की सलाह दी है। जानिए ब्रोकरेज ने ऐसा क्या कहा है...

क्या SpiceJet का शेयर गिरेगा

Latest Videos

ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने स्पाइसजेट पर निवेशकों कटौती की सलाह दी है। इस शेयर में करीब 60% तक गिरावट की आशंका जताई है। एचएसबीसी का कहना है कि एयरलाइन की गैर-मौजूदगी को देखते हुए कंपनी अपने QIP से मिले 23,000 करोड़ रुपए का इस्तेमाल घाटे और वर्किंग कैपिटल के लिए कर सकती है। हालांकि, कैपसिटी में इजाफा और प्रॉफिटेबिलिटी पर अभी फोकस नहीं है। ज्यादा कर्ज और सिर्फ 3 परसेंट की मार्केट हिस्सेदारी से ब्रोकरेज ने इसका वैल्यूएशन महंगा माना है.

कैश संकट से जूझ रही है कंपनी

स्पाइसजेट कैश संकट से जूझ रही है। पिछले हफ्ते ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस एयरलाइन पर फोकस बनाए रखने का फैसला किया। DGCA ने कहा कि 7-8 अगस्त को कंपनी की इंजीनियरिंग फैसेलिटीज को स्पेशल ऑडिट किया गया, जिसमें कमियां पाई गईं। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 20% घटकर 158 करोड़ रुपए पर आ गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष में इसी दौरान 198 करोड़ रुपए था।

स्पाइसजेट का शेयर

स्पाइसजेट का मार्केट कैप 4,962.91 करोड़ रुपए है। इसके शेयर की बात करें तो पिछले महीने इसमें 20% से ज्यादा तेजी आई है। एक साल में यह शेयर निवेशकों को 90% तक का रिटर्न दे चुका है। 5 साल में 55% तक गिरावट भी आई है। स्पाइसजेट के शेयर का 52 वीक हाई 77.50 रुपए और 52 वीक लो 33.42 रुपए है।

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

Top Losers: आज इन 10 शेयरों में तो नहीं लगाया पैसा, पीट लेंगे माथा

 

लॉन्ग टर्म के लिए आंख बंद करके खरीद लो ये 5 टॉप शेयर, मिलेगा तगड़ा रिटर्न!

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया