शेयर बाजार में निवेशकों के लिए वॉरेन बफे और राकेश झुनझुनवाला आइडियल हैं। उनसे सीखकर कई लोग निवेश करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके गुरु कौन थे, जिन्होंने उन्हें सफल निवेशक बनाया।
बिजनेस डेस्क : हर किसी की लाइफ में एक टीचर का अहम रोल होता है। बात चाहे स्कूल में पढ़ने की हो, करियर में आगे बढ़ने की, स्पोर्ट्स में बेस्ट बनने की या फिर शेयर मार्केट में पैसा कमाने की। आज 5 सिंतबर को टीचर्स डे (Teachers Day 2024) है। शेयर मार्केट में निवेशक ट्रेडिंग भी कर रहे हैं। इस खास अवसर पर हम आपको स्टॉक मार्केट (Stock Market) के एक ऐसे टीचर यानी गुरु की बात बताने जा रहे हैं, जिनके टिप्स ने उनके स्टूडेंट्स की लाइफ बदल दी, आज कई करोड़पति-अरबपति बन गए हैं। आइए जानते हैं उनके बारें में...
वॉरेन बफे के इन्वेस्टमेंट टीचर कौन
दुनियाभर में ज्यादातर निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) को अपना इन्वेस्टमेंट टीचर मानते हैं लेकिन बफे के टीचर बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) थे, जिन्हें वैल्यू इनवेस्टिंग का फादर भी माना जाता है। उन्होंने उन स्टॉक्स को खरीदने पर जोर दिया, जो अपनी कीमत से कम पर ट्रेड होते हैं। 1920 के दशक में बेंजामिन ग्राहम के इनवेस्टिंग आइडिया पूरी तरह छा गए थे। उनके शिष्यों में बफे और कई अन्य हैं, जो आज बड़े और सफल निवेशक हैं, करोड़ों का पोर्टफोलियो बना चुके हैं। बेंजामिन ग्राहम ने 1949 में 'The Intelligent Investor' नाम की बुक लिखी, जो आज भी एसेट मैनेजर्स और स्टॉक ट्रेडर्स की फेवरेट होती है।
राकेश झुनझुनवाला के गुरु कौन
भारत में 'बिग बुल' नाम से फेमस दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके निवेश करने के तरीकों ने शेयर बाजार के निवेशकों में काफी कुछ बदल दिया है। उनका वेल्थ मैनेजमेंट कमाल का था। उन्होंने निवेशकों को बाजार की छोटी-छोटी चीजें सिखाईं। झुनझुनवाला इन्वेस्टमेंट के लिए डिसिप्लिन यानी अनुशासन को सबसे जरूरी मानते थे। निवेशकों को गलतियों से सीखने की सलाह देते थे। राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 5 हजार रुपए से शेयर मार्केट में शुरुआत की और सबसे बड़े निवेशक बने। उन्होंने भी बेंजामिन ग्राहम और वॉरेन बफे से काफी कुछ सीखा और आगे बढ़ें।
इसे भी पढ़ें
टीचर्स की सैलरी सबसे ज्यादा कहां? जानें मंथली कितना कमाते हैं शिक्षक