Hindi

टीचर्स की सैलरी सबसे ज्यादा कहां? जानें मंथली कितना कमाते हैं शिक्षक

Hindi

भारत में कितने टीचर्स हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्कूल टीचर्स की संख्या 1.13 करोड़ से ज्यादा है लेकिन उनकी कमाई बाकी देशों और ज्यादातर प्रोफेशन से काफी कम है।

Image credits: freepik
Hindi

टीचर्स को सबसे ज्यादा सैलरी कहां मिलती है

टीचर्स की एवरेज सैलरी के मामले में पहले पोजिशन पर स्विट्जरलैंड है। जहां एक शिक्षक की मासिक औसत सैलरी 6 लाख रुपए से ज्यादा है। वहां टीचिंग प्रोफेशन 9वें नंबर पर है।

Image credits: Unsplash
Hindi

क्या विकसित देशों में टीचर्स की सैलरी ज्यादा है

कॉस्ट ऑफ लिविंग के हिसाब से अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी टीचर्स की सैलरी बहुत ज्यादा नहीं है। वहां बाकी प्रोफेशनल्स से टीचर काफी कम कमाते हैं।

Image credits: Unsplash
Hindi

अमेरिका में एक टीचर की सैलरी कितनी है

अमेरिकी सेंटर फॉर इकोनॉमिक पॉलिसी रिसर्च की 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई करने के बाद टीचर बने लोगों की वीकली सैलरी 1329 डॉलर यानी 1.06 लाख रुपए है।

Image credits: Unsplash
Hindi

भारत में एक टीचर की सैलरी कितनी है

करियर कम्युनिटी वेबसाइट ग्लासडोर के अनुसार, भारत में एक टीचर की एवरेज मंथली सैलरी करीब 20 हजार रुपए ही है। टॉप 21 प्रोफेशन में सैलरी के मामले में टीचिंग प्रोफेशन की पोजिशन 18वीं है

Image credits: Unsplash
Hindi

भारत में किस प्रोफेशन में सैलरी ज्यादा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा सैलरी एक सर्जन की होती है। यह एक टीचर की सैलरी से करीब 10 गुना ज्यादा होती है।

Image credits: Unsplash
Hindi

भारत औसत सैलरी कितनी है

CEO वर्ल्ड मैगजीन में 31 मार्च, 2024 को पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार, औसत सैलरी के मामले में भारत दुनिया के 196 देशों में 85वें नंबर पर है। जहां मंथली एवरेज सैलरी सिर्फ 628 डॉलर है।

Image Credits: Getty