लॉन्ग टर्म के लिए आंख बंद करके खरीद लो ये 5 टॉप शेयर, मिलेगा तगड़ा रिटर्न!
- FB
- TW
- Linkdin
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा मोटर्स को खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए 1 साल का टारगेट प्राइस ₹1,235 प्रति शेयर रखा गया है. 4 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे शेयर ₹1,079.40 पर ट्रेड कर रहा था. इस तरह मौजूदा भाव से इसमें करीब 15% का रिटर्न मिल सकता है.
आरती इंडस्ट्रीज में भी ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का बुल रन है. इसके लिए ₹848 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया गया है. 4 सितंबर को सुबह 10 बजे शेयर का भाव ₹616.40 है. यहां से शेयर में करीब 36% का रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Kirloskar Oil में निवेश की सलाह दी है. एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,593 है. 4 सितंबर को सुबह 10 बजे शेयर करीब 3% की तेजी के साथ ₹1,399.45 पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह मौजूदा भाव से आगे इसमें करीब 18% का रिटर्न मिल सकता है.
PCBL शेयर को भी शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है. इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹627 है. 4 सितंबर को सुबह 10 बजे शेयर का भाव ₹512.30 पर ट्रेड कर रहा है. इस भाव से इसमें करीब 25% का रिटर्न मिल सकता है.
Hi-Tech Pipes के शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए शेयरखान ने ₹240 रखा है. 4 सितंबर को सुबह 10 बजे शेयर ₹186.05 पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह इस शेयर से करीब 29% का रिटर्न मिल सकता है.
नोट: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश करने से पहले अपने बाजार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।