Reliance Industries की बड़ी डील : खरीदेगी पैरामाउंट ग्लोबल की 13% हिस्सेदारी, 4300 Cr का सौदा

Published : Mar 14, 2024, 09:17 AM ISTUpdated : Mar 14, 2024, 09:29 AM IST
reliance

सार

अंबानी की कंपनी रिलायंस ने हाल ही में एक बड़े डील की जानकारी दी है। मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर में एक बड़े सौदे को लेकर कंपनी ने बताया कि डिज्नी का रिलायंस इंडस्ट्रीज के टीवी और मीडिया बिजनेस में मर्जर होने जा रहा है।

बिजनेस डेस्क : रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार नए-नए डील कर रही है। अब मुकेश अंबानी की कंपनी Viacom 18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल (Paramount Global) की 13% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने वाली है। पैरामाउंट ग्लोबल ने अमेरिका में बाजार नियामक को इस डील की जानकारी दी है। रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) वायाकॉम18 मीडिया में उसकी हिस्सेदारी खरीदने पर सहमत हो गई है। डील पैरामाउंट ग्लोबल की 13.01 फीसदी हिस्सेदारी के लिए है। जिसकी वैल्यू 517 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,300 करोड़ रुपए होने का अनुमान है।

रिलायंस के पास बड़ा हिस्सा

Viacom 18 मीडिया एक जॉइंट वेंचर है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और पैरामाउंट ग्लोबल के पास ज्यादातर हिस्सा है। इस नेटवर्क में 40 से ज्यादा टीवी चैनल हैं। इनमें कॉमेडी सेंट्रल, एमटीवी जैसे कई न्यूज चैनल भी शामिल हैं। वायाकॉम18 मीडिया में रिलायंस की पहले से ही सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। नई डील से वायाकॉम18 मीडिया पर RIL की पकड़ और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

कब तक पूरी होगी डील

अंबानी की कंपनी रिलायंस ने हाल ही में एक बड़े डील की जानकारी दी है। मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर में एक बड़े सौदे को लेकर कंपनी ने बताया कि डिज्नी का रिलायंस इंडस्ट्रीज के टीवी और मीडिया बिजनेस में मर्जर होने जा रहा है। इसके बाद वायाकॉम18 में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदने की डील पूरी हो सकती है।

क्या होगी डील

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी रिलायंस के पास आने के बाद भी वायाकॉम18 मीडिया के साथ पैरामाउंट का कंटेंट लाइसेंसिंग एग्रीमेंट बरकरार रखेगा। अभी रिलायंस के जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर पैरामाउंट ग्लोबल के कंटेंट मिलता है। हालांकि, इस डील को लेकर अब तक दोनों तरफ से कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गई है। अब देखना होगा कि दोनों कंपनियां कब तक इस डील का खुलासा करती हैं।

इसे भी पढ़ें

एक झटके में 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हुए Adani, जानें शेयर बाजार की सुनामी में कितना घाटा

 

सीनियर सिटीजन्स के लिए है ये स्कीम बेस्ट, टैक्स में छूट के साथ मिलेगा FD से ज्यादा रिटर्न

 

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग