मुकेश अंबानी की रिलायंस को 74,000 करोड़ का झटका! आखिर क्या है माजरा?

रिलायंस इंडस्ट्रीज को पिछले हफ्ते 74,563 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, जिससे मार्केट कैप घटकर 1,737,218 करोड़ रुपए रह गया। टॉप-10 कंपनियों में से 6 को नुकसान हुआ, जबकि 4 को फायदा।

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को पिछले महीने सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा। मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में अव्वल रिलायंस इंडस्ट्रीज को पिछले एक हफ्ते के दौरान करीब 74,563 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। इसके चलते कंपनी का मार्केट कैप घटकर महज 1,737,218 करोड़ रुपए रह गया है। बता दें कि एक समय कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार निकल गया था।

टॉप-10 में से 6 कंपनियों को हुआ भारी घाटा

बीते हफ्ते शेयर बाजार में बिकवाली के चलते देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 5 अन्य कंपनियों की कुल कंबाइंड वैल्यू करीब 1.56 लाख करोड़ रुपए कम हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा जिन कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, उनमें भारती एयरटेल को 26,275 करोड़, ICICI बैंक को 22,255 करोड़, ITC को 15,449 करोड़ LIC को 9,930 करोड़ और हिंदुस्तान यूनिलीवर को 7,248 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

Latest Videos

इन्फोसिस समेत इन 4 कंपनियों को हुआ 1.21 लाख करोड़ का फायदा

टॉप-10 में से जहां 6 कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा, वहीं 4 को फायदा भी हुआ है। शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद जिन चार कंपनियों को मुनाफा हुआ उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस का मार्केट कैप 57,745 करोड़ रुपए बढ़कर 14,99,697 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा इन्फोसिस का मार्केट कैप 28,839 करोड़ रुपए बढ़कर 7.60 लाख करोड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 19,813 करोड़ बढ़कर 7.53 लाख करोड़ और HDFC बैंक का मार्केट कैप 14,678 करोड़ रुपए बढ़कर 13.41 लाख करोड़ रुपए हो चुका है।

ये भी देखें: 

4 पैसे के शेयर ने की पैसों की बारिश, सिर्फ 1 लाख का निवेश हो गया 6 करोड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts