4 पैसे के शेयर ने की पैसों की बारिश, सिर्फ 1 लाख का निवेश हो गया 6 करोड़

सार

Bits कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कभी 4 पैसे का ये शेयर अब ₹24 से ऊपर पहुंच गया है, जिससे शुरुआती निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ चुका है। महज 14 महीनों में इस शेयर ने निवेशकों की रकम 69 गुना बढ़ा दी है।

Multibagger Stocks Stories: शेयर मार्केट में ऐसे कई चवन्नी स्टॉक्स हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन्हीं में से एक शेयर है Bits का। इस स्टॉक ने महज कुछ सालों में निवेशकों की रकम को कई गुना बढ़ा दिया है। आप इसके रिटर्न का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कभी महज 4 पैसे का ये शेयर अब 24 रुपए से भी ज्यादा हो चुका है।

कभी सिर्फ 4 पैसे थी Bits के स्टॉक की कीमत

Bits के शेयर के ऑलटाइम लो लेवल की बात करें तो ये महज 4 पैसे है। यानी इसके लो लेवल पर अगर किसी शख्स ने इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की डेट में उसके निवेश की वैल्यू 6 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है।

Latest Videos

14 महीने में 69 गुना की निवेशकों की रकम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 महीने पहले यानी सितंबर, 2023 में Bits के एक शेयर की कीमत महज 35 पैसे थी। यानी तब से लेकर अब तक ये स्टॉक निवेशकों की रकम को 69 गुना बढ़ा चुका है। फिलहाल ये शेयर 24.41 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। बता दें कि 2 महीने पहले इसके शेयर की कीमत करीब 12 रुपए थी। यानी 2 महीने में ही इसने निवेशकों की रकम दोगुनी कर दी है।

52 वीक हाई एंड लो लेवल

Bits के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 24.41 रुपए है, जो इसने बीते शुक्रवार यानी 8 अक्टूबर को टच किया। वहीं, इसका 52 वीक लोएस्ट लेवल महज 97 पैसे है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 273 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके एक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

क्या करती है BITS Ltd कंपनी

BITS Ltd कंपनी कम्प्यूटर साफ्टवेयर ट्रेनिंग सेक्टर में काम करती है। इसका मुख्य काम एजुकेशन सर्विस प्रोवाइड कराना है। कंपनी अलग-अलग विषयों में कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग एजुकेशन प्रोगाम कराती है। इसके अलावा ये डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के जरिये भी कंपनियों में कॉर्पोरेट मैनेजमेंट ट्रेनिंग देती है।

ये भी देखें : 

4 शेयर में लगाया दांव, काम कर गई 1 टेक्नीक और बंदे ने छाप दिए 17 करोड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'पहले मैं नौकर था अब...' PM Modi ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बातचीत, महिला के छलके आंसू
Waqf Act पर Jammu Kashmir Assembly में भारी हंगामा, विधायकों के बीच हुई मारपीट