सार

मुंबई के एक निवेशक ने शेयर बाजार में ₹27 लाख लगाकर ₹17 करोड़ से ज़्यादा कमाए! जानें आखिर किस तकनीक से  उन्होंने 4 शेयरों में पैसा लगाकर कमाई इतनी बड़ी रकम।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए अच्छी किस्मत के साथ-साथ मार्केट की सही टेक्नीक और स्ट्रैटेजी का होना बेहद जरूरी है। इसके बिना आप पैसा बना तो सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक बाजार में सर्वाइव करना मुश्किल है। मुंबई के रहने वाले एक इन्वेस्टर ने शेयर बाजार में सिर्फ 27 लाख रुपए का निवेश कर 17 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। आखिर कैसे उसने 4 शेयरों में सही तकनीक की बदौलत इतनी बड़ी रकम कमाई, जानते हैं।

पहला निवेश और 2 महीने में ही कमा लिए 6.5 लाख रुपए

मुंबई के रहने वाले विक्रम (बदला हुआ नाम) को आप एक्सीडेंटल ट्रेडर भी कह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने खुद से इंस्पायर होकर नहीं, बल्कि किसी के कहने पर यूं ही मजाक-मजाक में शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू किया था। विक्रम ने शुरुआत में शेयर मार्केट में सिर्फ 2.5 लाख रुपए का निवेश किया था। लेकिन पहली ही बार उनके ढाई लाख रुपए बढ़कर 9 लाख से ज्यादा हो गए। विक्रम ने सिर्फ 2 महीने में शेयर बाजार से 6.5 लाख रुपए कमा लिए थे।

लालच बढ़ा तो झेलना पड़ा नुकसान

विक्रम को पहले ही निवेश में अच्छा-खासा मुनाफा हो चुका था, ऐसे में उनके मन में थोड़ा लालच आ गया। पहले तो उन्हें लगा कि ये सब किसी जादू की तरह है, लेकिन बाद में उनकी दिलचस्पी शेयर बाजार में बढ़ने लगी। शेयर बाजार में सफल ट्रेडर और इन्वेस्टर बनने के लिए उन्होंने फैसला किया कि अब वो इस फील्ड के अनुभवी लोगों से सीखकर पैसा लगाएंगे। इसके बाद उन्होंने 4 अलग-अलग शेयरों में पैसा लगाया, लेकिन भारी नुकसान हो गया।

विक्रम को लगा टिप्स एंड ट्रिक्स हमेशा काम नहीं करतीं

विक्रम को नुकसान झेलने के बाद समझ आया कि शेयर बाजार में टिप्स एंड ट्रिक्स हमेशा काम नहीं करतीं। उन्हें अहसास हुआ कि छोटे-छोटे ट्रेडों से केवल थोड़ा पैसा ही कमाया जा सकता है। ऐसे में उन्होंने ऐसे शेयरों को खोजना शुरू किया जो तगड़ा मुनाफा कमाकर दे सकें। इसके लिए विक्रम ने सिक्योरिटीज मार्केट के अलावा शेयर बाजार से जुड़ी किताबें पढ़नी शुरू कीं।

विक्रम ने निवेश के लिए अपनाई ये तकनीक

लगातार हो रहे घटे से परेशान विक्रम ने एक दिन सोचा- क्यों न किसी ऐसे शेयर में पैसा लगाया जाए जो लगातार बढ़ रहा हो। अगर कोई शेयर लगातार वॉल्यूम के साथ बढ़ रहा है और उसमें निवेश किया जाए तो निश्चित रूप से फायदा होगा। ये सोचकर उन्होंने एक चुनिंदा शेयर में पैसा लगाया और देखते ही देखते उन्हें अच्छा मुनाफा भी हुआ। इसके बाद तो उन्होंने इसी तकनीक को पकड़कर कुछ और शेयरों में पैसा लगाया और जमकर मुनाफा काटा।

विक्रम ने बॉक्स टेक्नीक से कमाए 17 करोड़ रुपए

विक्रम ने पैसा कमाने की जो टेक्नीक अपनाई उसे 'बॉक्स थ्योरी' कहते हैं। विक्रम का मानना ​​है कि जो शेयर चार्ट पर ऊपर-नीचे मूवी करते हैं, वे एक खास पैटर्न में चलते हैं। उदाहरण के लिए अगर एक शेयर 10 रुपए पर ट्रेड कर रहा है जो 20 रुपए तक बढ़ जाता है। बाद में ये 15 रुपए तक नीचे आता है और कुछ वक्त तक 12 से 20 की रेंज में रहता है। जब तक शेयर इस सीमित रेंज में चलता है, तब तक इसे बॉक्स कहते हैं। हमें तब तक इंतजार करना है, जब तक कि वो शेयर उस बॉक्स की रेंज से बाहर नहीं निकल जाए। फ्रेश ब्रेकआउट मिलते ही जब वो 20 रुपए को पार कर जाए और अच्छे वॉल्यूम के साथ बढ़े तो हमें ऐसे शेयर में पैसा लगाना चाहिए। इसी तकनीक से विक्रम ने 4 चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाकर 17 करोड़ रुपए कमाए।

ये भी देखें : 

3 लाख में सिर्फ 1, कैसे MRF को पछाड़ ये Stock बना भारत का सबसे महंगा शेयर