एक पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ₹1.50 के शेयर ने 5 साल में 33,000% से ज़्यादा रिटर्न दिया, जिससे ₹1 लाख का निवेश ₹3 करोड़ से ज़्यादा हो गया है।
बिजनेस डेस्क : डेढ़ रुपए के एक शेयर ने अपने निवेशकों को सिर्फ 5 साल में ही करोड़पति बना दिया है। इस शेयर में महज एक लाख रुपए वालों का पोर्टफोलियो आज 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का हो गया है। हाल ही में इस मल्टीबैगर कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट भी किया है। इस शेयर का नाम हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects Share) कंपनी का पांच साल का रिटर्न 33,000% से भी ज्यादा है। इसी साल अगस्त में कंपनी महाराष्ट्र में एक इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड रोड प्रोजेक्ट में लोएस्ट बिडर के तौर पर उभरी। ये प्रोजेक्ट करीब 275 करोड़ रुपए का है। ऐसे में आइए जानते हैं इस कंपनी और इसके शेयर के बारें में...
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों ने साल 2019 से लेकर 2014 तक धुआंधार रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयर 1.48 रुपए से बढ़कर 530 रुपए पार कर गए। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल 639 रुपए और 52 वीक लो लेवल 115 रुपए का है। 7 नवंबर 2024 को कंपनी ने अपने स्टॉक स्प्लिट करते हुए अपने शेयरों को 10:1 के रेशियो में बांट दिया है। कंपनी 10 रुपए फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपए फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा है। इसके बाद एक शेयर का भाव (Hazoor Multi Projects Share Price) 58.20 रुपए पर आ गया है, जो शुक्रवार 8 नवंबर का लेवल है।
पिछले 5 साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स शेयरों में 33,481% का जोरदार उछाल आया है। 3 मई 2019 को एक शेयर की कीमत केवल 1.48 रुपए थी, जो 18 अक्टूबर 2019 को 1.59 रुपए हो गई। 17 अक्टूबर 2024 को शेयर 533.95 रुपए पर पहुंच गए। पिछले 4 साल में इस कंपनी के शेयर से 28,300% का रिटर्न मिला है। 16 अक्टूबर 2020 को इस शेयर की कीमत 1.88 रुपए थी, जो 17 अक्टूबर 2024 को बढ़कर 533 रुपए से भी ज्यादा हो गई। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों का रिटर्न 2800% से भी काफी ज्यादा का रहा है।
एक साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों से निवेशकों को 330% का रिटर्न मिला है। कंपनी के शेयर का भाव 17 अक्टूबर 2023 को 124.40 रुपए था, जो 17 अक्टूबर 2024 को 533 रुपए पर पहुंच गए। इस साल 2024 में अब तक कंपनी ने 55% तक का रिटर्न दिया है। 3 मई 2019 को अगर किसी ने इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपए निवेश कर दिए होते तो आज उसका पोर्टफोलियो 3 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गया होता।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
सैलरी से खरीदे शेयर से कमाए 67 करोड़, कैसे बदली 10वीं पास शख्स की किस्मत
सिर्फ एक जुगाड़...गांव की लड़की ने शेयर बाजार से कमाए 2 करोड़