सार

एक आईटी प्रोफेशनल लड़की जब गांव से शहर आई। जॉब के साथ-साथ शेयर बाजार की बारीकियां भी सीखीं। फिर एक जुगाड़ से ट्रेडिंग की शुरुआत की। पहले सिर्फ 400-500 का मुनाफा हुआ, जो अब बढ़कर 2 करोड़ पहुंच गया है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) से सिर्फ लड़के ही नहीं लड़कियां भी जमकर पैसा कमा रही हैं। कई महिला निवेशकों ने भी अच्छे शेयर में पैसा लगाकर मल्टीबैगर रिटर्न कमाया है। सेबी (SEBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग (F&O) में 91.9% पुरुषों को नुकसान उठना पड़ा है, जबकि सिर्फ 86.3% महिलाएं ही घाटे में रहीं हैं। मतलब 8.1% पुरुष और करीब 14% महिलाएं ट्रेडिंग से पैसा बनाने में सफल रही हैं। ऐसी ही एक लड़की ने अपनी सूझबूझ के दम पर महज 11 साल में 2 करोड़ का पोर्टफोलियो बनाया है। इस महिला निवेशक की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी कमाल की है। आइए जानते हैं इस निवेशक के बारें में...

शेयर मार्केट से लड़की ने कमाए करोड़ों

पश्चिम बंगाल के बर्दवान की रहने वाली कविता नाम की निवेशक ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी में बतौर आईटी प्रोफेशनल काम करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कविता जॉब के अलावा ट्रेडिंग भी करती हैं। फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग कर उन्होंने करोड़ों का पोर्टफोलियो बनाया है।

मां को पैसे देकर लेती थीं ब्याज

रिपोर्ट्स के अनुसार, कविता शुरू से ही पढ़ने में काफी होशियार थीं। 14 साल की उम्र में वह ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च निकालती थीं। मिंट से बातचीत में उन्होंने एक बार जिक्र किया था कि जब वह छोटी थीं, तब उनके दादा-दादी और रिलेटिव्स उन्हें जो भी पैसे देते थे, उसे अपनी मां को दे देती थीं, बदले में मां से कुछ ब्याज लिया करती थीं। यहां से कविता को पैसों की सही कीमत समझ आई थी और उन्होंने सेविंग्स करना शुरू किया। पैसे बचाने के लिए हर दिन तीन घंटे बस से कॉलेज जाया करती थीं।

शेयर मार्केट की शुरुआत कब हुई

जब कविता की पढ़ाई पूरी हो गई तो उन्हें पुणे की एक आईटी कंपनी में जॉब मिली गई। ऑफिस में कुछ कलीग को ट्रेडिंग करते देख उनकी भी दिलचस्पी बढ़ने लगी। इसके बाद उन्होंने शेयर बाजार के बारें में छोटी-छोटी बातें सीखनी शुरू कर दीं। जब ट्रेडिंग की थोड़ी समझ आई तो एक्स्ट्रा इनकम की सोचकर इसकी शुरुआत की लेकिन कुछ दिनों में ही समझ आ गया कि बाजार में पैसा ही पैसा है, जरूरत है तो सिर्फ अच्छी जानकारी जुटाकर उसे कमाने की।

400-500 का मुनाफा करोड़ों में पहुंचा

जब कविता को शेयर बाजार की हर बारीकी की समझ हो गई तब उन्होंने इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर दी। शुरू-शुरू में उन्हें 400-500 रुपए का प्रॉफिट हुआ। फिर उन्होंने 3 लाख रुपए बैंक से लोन उठाए और उससे ट्रेडिंग शुरू की। इसके बाद कुछ ही समय में उनका पोर्टफोलियो 20 लाख रुपए का हो गया। इसके बाद ऑप्शन ट्रेडिंग सीखकर उन्होंने पोर्टफोलियो 2 करोड़ का कर लिया। आज वह खुद को पोजिशनल ट्रेडर बताती हैं। सिर्फ वीकली या मंथली ही ऑप्शन ट्रेडिंग करती हैं।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

रिस्क है तो इश्क है! 96 पैसे का शेयर जब आया अपने रंग में...बना दिया करोड़पति

 

5 साल में करोड़पति बनाने वाला 10 पैसे का शेयर क्या आपके पास है?