सार
कार मैकेनिक और चौकीदार जैसे छोटे-मोटे काम करने वाले शख्स ने शेयर बाजार में निवेश करके 67 करोड़ रुपए कमाए। ब्लू चिप स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर इतनी बड़ी रकम बनाई।
बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में लाखों-करोड़ों कमाने के लिए सही स्टॉक्स चुनने, सही समय पर दांव लगाने और धैर्य की जरूरत होती है। अगर आप छोटी नौकरी भी कर रहे हैं तो थोड़ा-थोड़ा निवेश कर लॉन्ग टर्म में अच्छा पैसा बना सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही एक शख्स के बारें में बताने जा रहे हैं, जो कार रिपेयरिंग, चौकीदारी जैसे छोटे-छोटे काम करते-करते स्टॉक मार्केट से 67 करोड़ रुपए कमाए। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के दिग्गज निवेशक रोनाल्ड जेम्स रीड (Ronald James Reed) की। जिन्होंने अपना पूरा पैसा कुछ खास तरह के स्टॉक्स में लगाकर करोड़ों डॉलर बनाए।
कार मैकेनिक से करोड़पति
अमेरिका के एक छोटे से गांव वरमोंट में पैदा हुए रोनाल्ड जेम्स रीड की फैमिली में कोई हाईस्कूल तक पास नहीं था। वह अपनी फैमिली के पहले ऐसे सदस्य थे, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की। उन्होंने 25 सालों तक एक गैस स्टेशन में कार रिपेयरिंक का काम किया, 17 सालों तक जेसी पेने में फर्श पर झाडू लगाकर पैसे कमाए और चौकीदारी तक की। इन काम के दौरान उन्हें जो भी सैलरी मिलती, उनमें से कुछ निवेश करते रहते थे।
इन शेयरों से बंपर कमाई
नौकरी के दौरान जेम्स रीड को जो भी पैसे मिलते, उनमें से थोड़ा सा बचा लेते और उन्हें शेयर मार्केट में निवेश कर देते थे। उन्होंने अपने पैसे सिर्फ ब्लू चिप स्टॉक्स में लगाए। उनकी पोर्टफोलियो में प्रॉक्टर एंड गैंबल, जेपी मॉर्गन चेस, जनरल इलेक्ट्रिक और डॉव केमिकल जैसे शेयर थे। इन शेयरों ने ही उनके पैसे को कई गुना बना दिया।
ब्लू चिप स्टॉक्स से कमाए 67 करोड़
जेम्स रीड ने 38 साल की उम्र में अपना पहला घर 12,000 डॉलर में खरीदा था। इसमें दो बेडरूम था। वह पूरी लाइफ यहीं रहें। 50 साल की उम्र में पत्नी का निधन होने के बाद भी रीड इसी घर में रहें। साल 2014 में जब उनका निधन हुआ तब उनके पास 8 बिलियन डॉलर यानी 67,17,56,800 रुपए की नेटवर्थ थी, जो उन्होंने ब्लू चिप स्टॉक्स में निवेश कर कमाए थे।
इसे भी पढ़ें
रिस्क है तो इश्क है! 96 पैसे का शेयर जब आया अपने रंग में...बना दिया करोड़पति
5 साल में करोड़पति बनाने वाला 10 पैसे का शेयर क्या आपके पास है?