NMACC: मुकेश अंबानी के बेटे ने पहनी इतनी महंगी घड़ी, कीमत इतनी कि बन जाएं 'विकी डोनर' जैसी 3 फिल्में

Published : Apr 04, 2023, 12:46 PM ISTUpdated : Apr 04, 2023, 12:51 PM IST
Anant Ambani Watch cost

सार

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने हाल ही में नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन किया। ओपनिंग में बॉलीवुड के अलावा दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। हालांकि, सभी की नजरें अनंत अंबानी की लग्जरी घड़ी पर टिकी थीं। 

NMACC: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने हाल ही में नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन किया। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो पार्क में बने इस NMACC सेंटर की ओपनिंग में बॉलीवुड के अलावा दुनियाभर की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं। इस दौरान सभी की निगाहें मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) पर टिकी थीं। दरअसल, अनंत के हाथों में एक चमचमाती लग्जरी घड़ी थी, जिसकी कीमत सुन कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा।

आखिर कितनी है इस घड़ी की कीमत :

NMACC के दूसरे दिन अनंत अंबानी ब्लैक कलर के बंदगला सूट में पहुंचे। इस दौरान उनके हाथ में Patek Philippe ब्रांड की लग्जरी घड़ी बंधी हुई थी। अनंत अंबानी ने Grandmaster Chime watch एडिशन वाली घड़ी पहनी थी। इस लग्जरी घड़ी की कीमत इतनी है कि उसमें 'विकी डोनर' जैसी 3 फिल्में आराम से बनाई जा सकती हैं। जी हां, इस लग्जरी वॉच की कीमत 18 करोड़ रुपए है। वहीं विकी डोनर मूवी का कुल बजट ही 5 करोड़ रुपए था।

लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन हैं अनंत अंबानी :

अनंत अंबानी लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें रॉल्स रॉयस फैंटम जैसी गाड़ियां मौजूद हैं, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए है। इसके अलावा अनंत के पास BMWi8 (2.5 करोड़), मर्सडीज बेंज G63 AMG (2.5 करोड़), रेंज रोवर वोग (2.30 करोड़), मर्सडीज बेंज S-Class (1.5 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

राधिका मर्चेंट से की सगाई :

अनंत अंबानी की सगाई 19 जनवरी, 2023 को राधिका मर्चेंट से हुई। इससे पहले दिसंबर, 2022 में दोनों ने राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में भी रोका की रस्म की थी। अनंत अंबानी की होनेवाली पत्नी राधिका बेहद खूबसूरत हैं। राधिका की खूबसूरती के सामने बड़ी-बड़ी हीरोइनें भी फीकी लगती हैं। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के CEO बीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका की एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम अंजलि मर्चेंट है। अंजलि की शादी 2020 में 'वटली' के फाउंडर अमन मजीठिया के साथ हुई है।

ये भी देखें : 

खूबसूरती में नीता अंबानी से कम नहीं हैं उनकी समधन, 8 PHOTO में देखें राधिका की मम्मी शैला मर्चेंट का Look

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें