जानें कितने करोड़ में मुकेश अंबानी की Viacom 18 ने खरीदे BCCI के मीडिया राइट्स, अब इस चैनल पर दिखेंगे टीम इंडिया के मैच

Published : Sep 01, 2023, 12:46 PM ISTUpdated : Sep 01, 2023, 12:55 PM IST
Mukesh Ambani

सार

मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप के स्वामित्व वाली ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम-18 ने अगले 5 साल यानी सितंबर, 2023 से मार्च, 2028 तक भारत में खेले जाने वाले घरेलू और इंटरनेशनल मैचों के राइट्स अपने नाम कर लिए हैं।

Cricket Match Rights: मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप के स्वामित्व वाली ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम-18 ने अगले 5 साल यानी 2028 तक भारत में खेले जाने वाले घरेलू और इंटरनेशनल मैचों के राइट्स ले लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को BCCI के क्रिकेट मैचों के टीवी और डिजिटल राइट्स की नीलामी हुई, जिसे वायकॉम-18 ने जीत लिया। बता दें कि Viacom 18 ने BCCI के मीडिया राइट्स 5,959 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। इससे डिज्नी + हॉटस्टार को बड़ा झटका लगा है।

जानें अब किस चैनल पर दिखेंगे टीम इंडिया के मैच?

Viacom18 की इस डील के बाद अब टीम इंडिया के घरेलू मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क करेगा। इसके अलावा मोबाइल पर जियो सिनेमा भारतीय टीम के घरेलू मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। बता दें कि मीडिया राइट्स खरीदने की रेस में Viacom 18 के अलावा डिज्नी हॉटस्टार और सोन भी शामिल थे। 5 साल में होने वाले कुल 88 घरेलू मैचों में 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं।

88 इंटरनेशनल और घरेलू मैच के राइट्स मिले

वायकॉम 18 ने BCCI के साथ अगले 5 साल यानी 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस डील में अगले 5 साल यानी सितंबर 2023 से मार्च, 2028 तक भारत में होने वाले 88 इंटरनेशनल मैचों के अलावा घरेलू सीरीज और वुमेंस टीम के इंटरनेशनल मैच भी शामिल रहेंगे। हालांकि, वॉयकॉम 18 को महिला टीम के मैचों के प्रसारण अधिकार मुफ्त में मिले हैं। 

BCCI हर एक मैच से कमाएगा 67.8 करोड़ रुपए

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI इस डील से हर मैच से करीब 67.8 करोड़ रुपए कमाएगा। इससे पहले के राइट्स स्टार इंडिया ने 6138 करोड़ रुपए (प्रति गेम 60 करोड़ रुपये) में खरीदे थे, जिसका कॉन्ट्रेक्ट इसी साल खत्म हुआ है। 2023 से 2028 के बीच टीम इंडिया 88 इंटरनेशनल मैच खेलेगी, जिनमें सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच होंगे।

ये भी देखें : 

बुढापा रोकने के लिए हर साल 16 करोड़ रुपए खर्च कर रहा ये CEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग