
बिजनेस डेस्क. भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के साथ उनके बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता ने 14 अप्रैल को सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन किए। साथ ही भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुकेश सफेद कुर्ता और आकाश ने टीशर्ट में और श्लोका ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आई।
2019 में हुई थी दोनों की शादी
आपको बता दें कि साल 2019 में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 2019 में हुई थी। इन्होंने साल 2020 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। उसका नाम पृथ्वी रखा गया। फिर उन्हें एक बेटी वेदा को जन्म दिया था। हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अंबानी परिवार व्यस्त था।
हाल ही में हूई थी अनंत-राधिका प्री-वेडिंग
गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का कार्यक्रम 1 से 3 मार्च के बीच भाग लिया था। इस इवेंट में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेट जगत से जुड़ी दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थी। इनमें शाहरुख खान, आमिर खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, वरुण धवन, अनिल कपूर रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी सहित कई सितारे इस कार्यक्रम में शामिल हुई है।
विदेश से भी आए थे मेहमान
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में इवेंट में विदेशों से भी खास मेहमान शामिल हुए थे। इनमें स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ज, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर गूगल के चेयरमैन डोनाल्ड हैरिसन, बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज क्विरोगा सहित कई लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें…
PF अकाउंट में नॉमिनी अपडेट न करने के हैं कई नुकसान, जानें e-Nomination का तरीका
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News