Anant-Radhika Wedding: बहू का हाथ थामे नजर आए मुकेश अंबानी, साफा सेरेमनी में दिखा अनंत का राजसी ठाठ

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। इस दौरान अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई हैं। एक फोटो में मुकेश अंबानी बहू राधिका मर्चेंट का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। 

Anant ambani Radhika merchant wedding photos: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। इस दौरान शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ससुर मुकेश अंबानी बहू राधिका का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। मुकेश अंबानी जहां सिर पर पगड़ी बांधे दिख रहे हैं, वहीं राधिका पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Latest Videos

साफा सेरेमनी में बेहद क्यूट लगे Anant Ambani

जयमाला की रस्म से पहले दूल्हे और सभी बरातियों को साफा बांधे गए। इस दौरान अनंत अंबानी साफा बंधवाते हुए बेहद क्यूट लगे। अनंत के अलावा उनके पापा मुकेश अंबानी, जॉन सीना और दूसरे लोगों को भी पग बांधी गई।

पिंक लहंगे में राधिका को देख लगा, मानों चांद जमीं पर उतर आया

शादी में एक रस्म के दौरान राधिका मर्चेंट ने पिंक कलर का लहंगा पहना। इस लहंगे में वो इतनी खूबसूरत लगीं, मानों चांद जमीं पर उतर आया हो। राधिका ने अपने लुक को नेकलेस, कंगन और ईयररिंग्स से कम्पलीट किया।

एक-दूजे की आंखों में खोए दिखे राधिका-अनंत
वरमाला से पहले अनंत-राधिका एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आए। दूल्हा-दुल्हन के तौर पर अनंत-राधिका ऐसे लगे मानों दो दिल एक जान हों। शादी के दौरान अनंत अंबानी ने जो शेरवानी पहनी उसमें हाथी वाला एक बड़ा सा ब्रोच लगा हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने मरून कलर का साफा बंधवाया। 

राधिका मर्चेंट का दुल्हन अवतार
शादी में दुल्हन राधिका मर्चेंट का फर्स्ट लुक देखते ही बन रहा था। राधिका ने पिंक कलर का लहंगा पहना, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने हाथों में बाजूबंद, मांगटीका, नेकलेस और ईयररिंग्स से अपने लुक को कम्प्लीट किया। बता दें कि राधिका-अनंत की शादी में देश-विदेश से करीब 1200 मेहमान शामिल हुए। इनमें कार्दशियां सिस्टर, WWE के रेसलर जॉन सीना, सिंगर रेमा के अलावा बच्चन फैमिली, बॉलीवुड के खान, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, नयनतारा समेत कई VVIP शामिल हुए।

ये भी देखें : 

First Photo: अनंत-राधिका की शादी की पहली तस्वीर, दो दिल..एक जान लगा कपल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कांग्रेस की कमेटियां सिर्फ ठप्पा लगाती थी लेकिन हम...' Waqf Amendment Bill पर गरजे अमित शाह
खालिद रशीद फरंगी महली से शहाबुद्दीन रजवी तक... Waqf Amendment Bill पर क्या बोले मुस्लिम धर्मगुरू
मोहम्मद यूनुस ने उगला जहर, कांग्रेस-बीजेपी ने बजा दी बांग्लादेश की बैंड। Abhishek Khare
'मेहनत लाई है रंग...' Waqf Amendment Bill पेश होने से पहले क्या बोले JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात