Multibagger Stock: बड़े-बड़े फेल! 9 रुपए के शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 4 साल में

सार

Crorepati Stock : एक पेनी स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। सिर्फ 4 साल में 1 लाख के निवेश को 1.40 करोड़ बना दिया है। इस शेयर ने पिछले एक साल में ही बेहतरीन रिटर्न दिया है।

Multibagger Pennt Stock : एक 9 रुपए के शेयर ने वो कर दिखाया है, जिसमें बड़े-बड़े फेल हो गए। इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने सिर्फ चार साल में ही निवेशकों करोड़पति बना दिया है। इस शेयर में सिर्फ कुछ पैसे ही निवेश करने वाले आज मालामाल बन गए हैं। 4 साल में ही उन्हें 13600% से ज्यादा का रिटर्न मिला है। यह शेयर सिटी प्लस मल्टीप्लेक्स (City Pulse Multiplex Ltd) का है, जो बाजार की उतार-चढ़ाव में भी भाग रहा है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

City Pulse Multiplex Share : कितनी है शेयर की कीमत 

सिटी प्लस मल्टीप्लेक्स का शेयर गुरुवार, 13 मार्च 2025 को 5.48% बढ़कर 1,274.50 रुपए (City Pulse Multiplex Share Price) पर बंद हुआ। यह कंपनी WOW सिने पल्स ब्रांड के तहत मल्टीप्लेक्स चलाती है। इसका मार्केट कैप 1,300 करोड़ रुपए है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 57.88 लाख रुपए रहा, जो पिछली तिमाही में 24.54 लाख रुपए था।

Latest Videos

9 रुपए के शेयर ने 1 लाख को बनाया 1 करोड़ 

चार साल पहले 12 मार्च 2021 को सिटी प्लस मल्टीप्लेक्स की कीमत सिर्फ 9 रुपए थी। तब अगर किसी ने इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपए लगा दिए होते तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर करीब 1.40 करोड़ रुपए पहुंच गई होती। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,321 रुपए है, जहां यह 5 मार्च 2025 को पहुंचा था। 13 मार्च 2024 को शेयर ने अपना 52 वीक लो 115 रुपए बनाया था।

सिटी प्लस मल्टीप्लेक्स शेयर का परफॉर्मेंस 

अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले सिटी प्लस मल्टीप्लैक्स शेयर ने सिर्फ एक साल में ही पैसा लगाने वालों को 937 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। पिछले दो साल में शेयर का रिटर्न ताबड़तोड़ 1200 फीसदी का रहा है, जबकि तीन साल में 1600 प्रतिशत की तेजी आई है। इस साल 2025 में अब तक शेयर करीब 28% तक बढ़ चुका है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi को PM Modi ने दी करोड़ों की सौगात, आयुष्मान वय वंदना कार्ड का भी किया वितरण
'परिवार का साथ, परिवार का...' वाराणसी में गरजे PM Modi, कांग्रेस-सपा को जमकर सुनाया