छापने हैं नोट तो लगा दो पैसा, 8 गुनी रकम करने वाले शेयर को लेकर क्या बोले Expert

Published : Dec 24, 2024, 07:52 PM IST
IRFC Stock Target

सार

IRFC के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह शेयर जल्द ही 190 रुपये के पार जा सकता है और आगे 215 रुपये तक पहुंच सकता है।

बिजनेस डेस्क। नॉन बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। हालांकि, कुछ महीनों से शेयर अपने हाइएस्ट लेवल से करीब 40% नीचे चल रहा है। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट इस शेयर में खरीदी की सलाह दे रहे हैं। यानी आने वाले समय में इस शेयर में पैसा लगाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

निवेशकों को 8 गुना रिटर्न दे चुका IRFC का शेयर

IRFC के शेयर का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल 19.30 रुपए है। वहीं, मंगलवार 24 दिसंबर को शेयर 147.86 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। यानी तब से अब तक स्टॉक 8 गुना बढ़ चुका है। यानी न्यूनतम स्तर पर अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 15 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो अब उसकी रकम बढ़कर 1 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।

दो साल में दिया 776% का रिटर्न

BSE एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले दो सालों में IRFC के स्टॉक ने निवेशकों को 776% का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगर IRFC का शेयर अगले कुछ महीनों में 190 रुपये के स्तर को पार करता है तो भविष्य में स्टॉक 215 के लेवल तक पहुंच सकता है। यानी इस शेयर में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है।

शॉर्ट टर्म में 180 तक जा सकता है स्टॉक

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, IRFC के शेयर का शॉर्ट टर्म टारगेट प्राइस 178-180 रुपये है। अगर शेयर की कीमत 160 रुपये के ऊपर पहुंचती है तो आनेवाले समय में ये 180 के लेवल को छू सकता है। शेयर में 154 के लेवल पर रेजिस्टेंस है। ऐसे में इस लेवल को पार करने के बाद ही शेयर में तेजी का रुख बनता दिख रहा है।

दूसरी तिमाही में 4.4% बढ़ा कंपनी का मुनाफा

बता दें कि इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) का जुलाई-सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.4% बढ़कर 1613 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1544 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 1,93,230 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

2 रुपए वाला छुटकू शेयर, 5 साल में दे डाला 26500% रिटर्न

615 के पार पहुंचा 3 रुपए वाला शेयर, 205 गुना की निवेशकों की रकम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन