सार

आदित्य विजन के शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 26500% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है। ₹2 के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। जानिए कंपनी के बारे में और इसके शानदार प्रदर्शन की कहानी।

बिजनेस डेस्क। छप्परफाड़ रिटर्न देने के मामले में शेयर मार्केट में कई स्टॉक हैं। इन्हीं में से एक शेयर है Aditya Vision का। इस शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 26500 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को शेयर 3.49% तेजी के साथ 528 रुपए के पार बंद हुआ।

5 साल पहले महज 2 रुपए थी शेयर की कीमत

BSE के डेटा के मुताबिक, 5 साल पहले यानी दिसंबर, 2019 में आदित्य विजन के शेयर की कीमत 2 रुपए के आसपास थी। यानी उस वक्त अगर किसी इन्वेस्टर ने शेयर में 100000 रुपए का निवेश किया होगा तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 2.64 करोड़ रुपए हो चुकी है। यानी इस स्टॉक ने पिछले पांच साल में निवेशकों को करीब 26500 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

1 साल में 52% का रिटर्न दे चुका आदित्य विजन का शेयर

बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल के दौरान आदित्य विजन के स्टॉक ने निवेशकों को 52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, एक हफ्ते की बात करें तो शेयर 8% का रिटर्न दे चुका है। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 536.45 रुपए का है। यानी स्टॉक फिलहाल अपने उच्चतम स्तर के आसपास ही चल रहा है।

दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 375.85 करोड़ रुपये

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 375.85 करोड़ रुपये रहा। वहीं, शुद्ध मुनाफा 12.21 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले यानी वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 1743.29 करोड़ रुपए था, जबकि नेट प्रॉफिट 77.07 करोड़ रुपए रहा था।

क्या करती है कंपनी?

आदित्य विजन मल्टी ब्रैंड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन है। कंपनी की शुरुआत पटना से 1999 में हुई थी। अब कंपनी के स्टोर बिहार, झारखंड के अलावा पूर्वांचल के लगभग सभी बड़े शहरों में हैं। वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप 6795 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।

ये भी देखें : 

615 के पार पहुंचा 3 रुपए वाला शेयर, 205 गुना की निवेशकों की रकम

1370 के पार पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 10 साल में लाख रुपए बना दिए 5 करोड़