एक मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले पांच सालों में 1700% से ज्यादा का ज़बरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में हाल ही में तेज़ी देखी गई है, जिससे निवेशकों को अच्छा मुनाफ़ा हुआ है।
बिजनेस डेस्क : कई मल्टीबैगर स्टॉक्स ने एक-दो साल में ही जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इन शेयरों ने खूब पैसा बरसाया है। ऐसा ही एक शेयर पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Pearl Global Industries Ltd) का है। जिसने पिछले पांच साल में गजब का फायदा कराया है। मंगलवार, 24 दिसंबर की दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 1.11% की गिरावट के साथ 1,405 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने इसी साल जनवरी में 1:1 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट किया था। 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपए प्रति शेयर में कंपनी ने बांटा। आइए जानते हैं इस शेयर का पांच साल का रिटर्न...
पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,453 रुपए है। इस शेयर में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल (Mukul Agrawal) का भी दांव है। उनके पास कंपनी की 3.05% हिस्सेदारी है। इस शेयर का पांच साल का रिटर्न जोरदार रहा है। शेयर का रिटर्न देख बड़ी संख्या में निवेशक इस पर आकर्षित हैं।
पिछले एक महीने में पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Pearl Global Industries Share Price) में 20% की तेजी आई है। छह महीने में शेयर ने 115% का रिटर्न दिया है। मतलब निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। पिछले दो साल में शेयर 687% उछला है। वहीं पांच साल में शेयर ने 1731% का मुनाफा कराया है।
पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज भारत के अलावा विदेशों में रेडी-टू-वियर कपड़ों को बनाती है। इसके अलावा सोर्सिंग और बिक्री का काम भी करती है। इसका प्रोडक्शन प्लांट भारत, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, वियतनाम और ग्वाटेमाला में है। बांग्लादेश में इसकी सब्सिडियरी प्रूडेंट फैशन्स का प्रोडक्शन प्लांट है। हांगकांग में इसकी सब्सिडियरी पर्ल ग्लोबल (HK) कपड़ों की सोर्सिंग और ट्रेडिंग का काम करती है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA का कहना है कि ज्यादातर बड़े कस्टमर्स चीन से भारतीय बाजारों में शिफ्ट हो रहे हैं। जिसका फायदा पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज की आय में भी देखने को मिल सकता है।
वित्त वर्ष 2024 में पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज की वार्षिक आय में 9% की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई 2024 में कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) से 149.5 करोड़ रुपए जुटाए है। इस पैसे का इस्तेमाल 97.5 करोड़ का कर्ज चुकाने और बाकी राशि डेवलपमेंट और अन्य जरूरतों पर खर्च करेगी। वित्त वर्ष 2025-2027 तक कंपनी 400-500 करोड़ रुपए निवेश कर प्रोडक्शन कैपसिटी बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी का मकसद प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, कस्टमर बेस और बाजार का दायरा बढा़ने पर है।
इसे भी पढ़ें
5 पैसे वाले शेयर ने 460 गुना किया पैसा, देखते-देखते लाख रुपए हो गए 4.6 Cr
2 रुपए वाले छुटकू शेयर ने 5 साल में बना दिया करोड़पति, दे डाला 26500% रिटर्न