Tata Capital IPO : कितना बड़ा होगा टाटा का नया आईपीओ, कब आएगा?

टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल कंपनी, टाटा कैपिटल जल्द ही अपना IPO लाने वाली है। करीब 15,000 करोड़ का यह IPO सितंबर 2025 से पहले आ सकता है। टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ मर्जर के बाद यह IPO और भी महत्वपूर्ण हो गया है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजर में पिछले कुछ समय से IPO को लेकर अलग ही तरह का क्रेज देखने को मिल रहा है। कुछ आईपीओ ने निवेशकों पर छप्पड़फाड़ पैसा बरसाया है। हालांकि, कुछ ने निराश भी किया है। पिछले एक साल पहले टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies) के आईपीओ का धूम देखने को मिला था। अब टाटा की एक और कंपनी बाजार में उतरने को तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बहुत जल्द टाटा ग्रुप (Tata Group) की फ्लैगशिप फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट टाटा कैपिटल का आईपीओ (Tata Capital IPO) आ सकता है। इसकी करीब-करीब तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आइए जानते हैं इस आईपीओ की फुल डिटेल्स...

टाटा कैपिटल का IPO कितना बड़ा होगा 

टाटा कैपिटल नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज (NBFC) कंपनी है, जो टाटा सन्स (Tata Sons) की सब्सिडियरी है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा कैपिटल को लाने में कंपनी जुटी है। RBI की NBFCs को लेकर अपर लेयर से जुड़े नियम के अनुसार इसपर कंपनी आगे बढ़ेगी। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि आईपीओ की साइज क्या होगी लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आईपीओ 15,000 करोड़ का हो सकता है।

Latest Videos

टाटा कैपिटल आईपीओ कब तक आएगा 

लॉ फर्म सीरील अमरचंद मंगलदास और इन्वेस्टमेंट बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल टाटा कैपिटल आईपीओ के सलाहकार हैं। दूसरे बैंकों को भी इसमें लाने के लिए बातचीत चल रही है। कहा जा रहा है कि इस पब्लिक इश्यू में प्राइमरी और सेकेंडरी शेयरों का इश्यू कंपनी करेगी। रिजर्व बैंक (RBI) ने 2022 में एक सर्कुलर में बताया कि अपर लेयर NBFCs के लिए 3 साल में लिस्ट होना अनिवार्य है। इस हिसाब से तीन साल की टाइमलाइन सितंबर 2025 में खत्म होगी।

टाटा कैपिटल में अब तक क्या हुआ 

इसी साल जून में टाटा मोटर्स, टाटा कैपिटल और टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड के बोर्ड मेंबर्स ने NCLT स्कीम में मर्जर को मंजूरी दी थी। इसमें टाटा कैपिटल अपने इक्विटी शेयर टाटा मोटर्स फाइनेंस (Tata Motors Finance) के शेयरहोल्डर्स को जारी करेगी। इसके बाद मर्ज हुई कंपनी में टाटा मोटर्स की कुल हिस्सेदारी 4.7% होगी।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

इस IPO में पहले ही दिन लगी पैसों की झड़ी, GMP कर रहा छप्परफाड़ कमाई का इशारा

 

5 पैसे वाले शेयर ने 460 गुना किया पैसा, देखते-देखते लाख रुपए हो गए 4.6 Cr

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?