इस IPO में पहले ही दिन लगी पैसों की झड़ी, GMP कर रहा छप्परफाड़ कमाई का इशारा

यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO पहले ही दिन 4.05 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों में इसकी जबरदस्त मांग देखी गई। GMP भी अच्छा चल रहा है, जिससे लिस्टिंग पर बढ़िया मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं।

Unimech Aerospace IPO Subscription Status: यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ सोमवार 23 दिसंबर को खुला। पहले ही दिन इसमें पैसा लगाने के लिए निवेशक टूट पड़े। शाम 7 बजे तक आईपीओ कुल 4.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। निवेशक इसमें 26 दिसंबर तक पैसा लगा सकेंगे।

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ?

यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ सबसे ज्यादा रिटेल कैटेगरी में सब्सक्राइब हुआ और ये इसमें पहले ही दिन 4.75 गुना भर गया। वहीं NII कैटेगरी में इश्यू 4.26 गुना भर चुका है। इसके अलावा QIB कैटेगरी में आईपीओ 2.62 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

Latest Videos

IPO का जीएमपी दे रहा मोटी कमाई का संकेत

यूनीमेक एयरोस्पेस का आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार परफॉर्म कर रहा है। सोमवार को इसका जीएमपी 480 रुपए यानी 61% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी इस हिसाब से देखें तो ये अपने अपर प्राइस बैंड 785 से 480 रुपए प्लस यानी 1265 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर का जीएमपी सिर्फ एक अनुमान बताता है, उसमें निवेश के लिए कंपनी के फंडामेंटल्स देखना जरूरी होता है।

कितना है प्राइस बैंड

Unimech Aerospace के आईपीओ का प्राइस बैंड 745 से 785 रुपए के बीच है। वहीं, इसका लॉट साइज 19 शेयरों का है। रिटेल इन्वेस्टर्स को इसका एक लॉट पाने के लिए मिनिमम 14915 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 247 शेयरों के लिए 1,93,895 लाख की बोली लगानी होगी।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

यूनीमेक एयरोस्पेस के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 27 दिसंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 30 दिसंबर तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। लिस्टिंग मंगलवार 31 दिसंबर को बीएसई-एनएसई पर एक साथ होगी।

ये भी देखें: 

5 पैसे वाले शेयर ने 460 गुना किया पैसा, देखते-देखते लाख रुपए हो गए 4.6 Cr

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts