5 पैसे का शेयर, 460 गुना रिटर्न...देखते-देखते कैसे लाख रुपए बना दिए 4.6 Cr

Published : Dec 23, 2024, 09:15 PM ISTUpdated : Dec 24, 2024, 02:59 PM IST
Bharat global developers stock

सार

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 5 पैसे वाला शेयर 23 रुपए के पार पहुंच गया, जिससे लाखों का निवेश करोड़ों में बदल गया। जानिए इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।

Multibagger Share: स्टॉक मार्केट में ऐसे कई चवन्नी शेयर हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में इन्वेस्टर्स को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक शेयर है राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का। इस स्टॉक में लाख रुपए लगाने वाले भी करोड़पति बन चुके हैं। शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 45,800 गुना रिटर्न दिया है। जानते हैं इस स्टॉक की पूरी कहानी।

5 पैसे वाला शेयर पहुंचा 23 रुपए के पार

Raj Rayon Industries के शेयर की कीमत एक समय 5 पैसे थी। ये स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल भी है। अगर किसी निवेशक ने इस पोजिशन पर शेयर में 100000 रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की डेट में उसकी रकम 4.60 करोड़ हो चुकी है। यानी इस शेयर ने अपने लो लेवल से अब तक निवेशकों को 460 गुना रिटर्न दिया है।

5 साल पहले सिर्फ 50 पैसे थी शेयर की कीमत

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर दिसंबर, 2019 में महज 50 पैसे का था। वहीं, सोमवार को इसकी कीमत 23.30 रुपए हो चुकी है। किसी निवेशक ने अगर 5 साल पहले इस स्टॉक में 2 लाख रुपए भी लगाए होंगे, तो अब उसकी रकम बढ़कर 93 लाख रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है। 23 दिसंबर को शेयर करीब 2% तेजी के साथ 23 रुपए के ऊपर बंद रहने में कामयाब रहा।

30 रुपए तक जा चुका है शेयर

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर की बात करें तो इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 29.95 रुपए है। वहीं, 52 हफ्तों के लो लेवल की बात करें तो ये 15 रुपए तक नीचे आ चुका है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 1295 करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।

2022 के बाद शेयर में आई तूफानी तेजी

राज रेयॉन का शेयर 2021 तक बेहद मंद गति के साथ बढ़ रहा था। हालांकि, 2022 में इस शेयर ने जैसे ही 1 रुपये का आंकड़ा पार किया, इसमें जबर्दस्त तेजी दिखी और उसके बाद तो इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले 2 साल में स्टॉक करीब 2200 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

क्या करती है राज रेयॉन इंडस्ट्रीज?

राज रेयान इंडस्ट्रीज टेक्सटाइल्स सेक्टर से जुड़ी है। कंपनी पॉलिएस्टर चिप्स, पॉलिएस्टर यार्न और प्रोसेस्ड यार्न बनाने और बेचने का काम करती है।

ये भी देखें : 

47 पैसे वाला शेयर पहुंचा 32 रुपए के पार, 68 गुना की निवेशकों की रकम

1370 के पार पहुंचा 2 रुपए वाला शेयर, 10 साल में लाख रुपए बना दिए 5 करोड़

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर