PG Electroplast के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को मालामाल किया है। ₹3 से ₹684 तक पहुंचे इस स्टॉक ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। जानिए इसकी सफलता की कहानी।
Multibagger Share Stories: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज एंड प्लास्टिक मोल्डिंग सेक्टर की एक कंपनी के शेयर ने महज 5 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस शेयर का नाम PG Electroplast है। पांच साल पहले इसके शेयर की कीमत 3 रुपए के आसपास थी, लेकिन आज की डेट में ये स्टॉक 684 रुपए पहुंच चुका है। जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।
BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, 22 नवंबर, 2019 को PG Electroplast के शेयर की कीमत सिर्फ 3.77 रुपए थी। वहीं, 5 साल बाद यानी 22 नंवबर, 2024 को इसकी कीमत 684.15 रुपए हो चुकी है। यानी इस शेयर में अगर किसी शख्स ने पांच साल पहले 50,000 रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा, तो आज की डेट में उसकी रकम करीब 1 करोड़ रुपए हो चुकी है।
PG Electroplast कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में ही 187 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पांच साल में कंपनी ने करीब 18000% का रिटर्न दिया है। यानी नवंबर, 2019 में अगर किसी शख्स ने इसमें सिर्फ 10,000 रुपए भी लगाए होंगे, तो अब उसकी कीमत 18 लाख से ज्यादा हो चुकी है।
PG Electroplast कंपनी के स्टॉक के 52 वीक हाइएस्ट लेवल की बात करें तो ये 719 रुपए है। वहीं 52 वीक लोएस्ट लेवल 146.71 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 17,899 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 1417 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट 78 करोड़ रुपए था। जुलाई-सितंबर,2024 तिमाही में कंपनी का रेवेनयू 383 करोड़ रुपए रहा, जबकि कंपनी का नेट प्रॉफिट 19.56 करोड़ रुपए रहा।
PG Electroplast कंपनी 2003 में इनकॉर्पोरेट हुई थी। ये कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सर्विसेज और कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग प्रोवाइड कराती है। कंपनी के क्लाइंट्स में BPL, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, एसर, ब्लूस्टार, गोदरेज, हैवल्स, लॉयड, LG, हुंडई, व्हर्लपूल, रिलायंस डिजिटल और वोल्टास जैसे नाम शामिल हैं।
(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें :
लिस्टिंग पर दुखाया दिल, अगले ही पल किया मालामाल..शेयर नहीं सोना निकला ये Stock