शेयर हो तो ऐसा! 5 साल का समय...और 10 के बना दिए सीधे 53 लाख

रिट्को लॉजिस्टिक्स के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले 5 सालों में इसने 10 लाख के निवेश को 53 लाख से ज़्यादा बना दिया। जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।

Multibagger Stock Story: शेयर मार्केट में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में इन्वेस्टर्स को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक स्टॉक है लॉजिस्टिक्स कंपनी Ritco Logistics का। इस शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों की रकम कई गुना बढ़ा दी है। कंपनी के शेयर सिर्फ पिछले 6 महीने में ही 57 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली है। आज जानते हैं इस स्टॉक की पूरी कहानी।

जानें किस भाव पर आया था IPO

Ritco Logistics का आईपीओ 28 जनवरी से 30 जनवरी, 2019 के बीच ओपन हुआ था। वहीं, शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 7 फरवरी, 2019 को हुई थी। शेयर का इश्यू प्राइस 71 से 73 रुपए के बीच था। जबकि इसका एक लॉट में 1600 शेयर थे।

Latest Videos

10 लाख का निवेश हो चुका 53 लाख से ज्यादा

फरवरी, 2019 में अगर किसी शख्स ने इस शेयर में 10 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बरकरार रखा होगा, तो आज की तारीख में उसका इन्वेस्टमेंट अमाउंट 53 लाख रुपए से भी ज्यादा हो चुका है।

कैसा रहा Ritco Logistics के शेयर का इतिहास

बता दें कि 13 अप्रैल 2022 को Ritco Logistics के शेयर की कीमत 124 रुपए थी। वहीं, एक साल बाद यानी अप्रैल 2023 में ये बढ़कर 173 रुपए हो गई। इसके अगले साल अप्रैल, 2024 में रिटको लॉजिस्टिक्स का स्टॉक 257 रुपए पहुंच गया। वर्तमान में शेयर की कीमत 391 रुपए के आसपास है।

409 रुपए तक जा चुका कंपनी का शेयर

बता दें कि रिटको लॉजिस्टिक्स के शेयर का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 409 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 189 रुपए का है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। वहीं, इसका कुल मार्केट कैप 1108 करोड़ रुपए है।

धुरंधर कंपनियां हैं Ritco Logistics की क्लाइंट

बता दें कि Ritco Logistics के क्लाइंट में एक से बढ़कर एक धुरंधर कंपनियां शामिल हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले, गेल, टाटा स्टील, इमामी, MRF, डाबर, ओएनजीसी, जिंदल स्टील एंड पावर, ACC, अंबुजा सीमेंट और डालमिया भारत के नाम हैं। रिटको लॉजिस्टिक्स की बात करें तो ये कंपनी टेक्सटाइल्स, एग्रो, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, पेट्रोलियम, हेल्थकेयर, हैवी इंजीनियरिंग, स्टील, मिनरल, ऑटोमोबाइल्स और एफएमसीजी जैसे अलग-अलग सेगमेंट सर्विस प्रोवाइड कराती है।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने कमाया था अच्छा मुनाफा

वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 21% बढ़कर 8.64 करोड़ रुपए रहा था। इससे पहले की तिमाही में कंपनी को 7.13 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, कंपनी का कुल राजस्व 252.22 करोड़ रुपए रहा था, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 207.85 करोड़ रुपए था।

(Disclaimer : ये किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।)

ये भी देखें : 

1 लाख के बना दिए 130 करोड़, कहानी भारत के सबसे महंगे शेयर की

Waaree Energies: खुलते ही 1500+ पहुंचा GMP, जानें प्राइस बैंड से लेकर बाकी डिटेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts