सार
वारी एनर्जीज का IPO 21 अक्टूबर को खुला। निवेशक इसमें 23 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में ये इश्यू अभी से धूम मचा रहा है। जानते हैं इश्यू के प्राइस बैंड से लेकर बाकी डिटेल्स।
Waaree Energies IPO: सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज का आईपीओ सोमवार 21 अक्टूबर, 2024 को ओपन हुआ। खुलने से पहले ही इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा था। यही वजह है कि इसकी जीएमपी ग्रे मार्केट में अभी से प्राइस बैंड से भी ज्यादा पहुंच गया है। बता दें कि इस आईपीओ में निवेशक 23 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे।
कितना है Waaree Energies IPO का प्राइस बैंड
Waaree Energies IPO के तहत इसका प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपए के बीच रखा गया है। वहीं, इसका लॉट साइज 9 शेयर का है। यानी इसमें मिनिमम निवेश के लिए इन्वेस्टर को 13,527 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट यानी 126 शेयर्स के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं, जिसके लिए 189,378 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
Waaree Energies IPO का साइज
Waaree Energies IPO के जरिये कंपनी कुल 4,321.44 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके तहत 3600 करोड़ मूल्य के 23,952,095 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स 721.44 करोड़ मूल्य के 4,800,000 शेयरों की बिक्री करेंगे।
Waaree Energies IPO का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
Waaree Energies IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में 25 अक्टूबर तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 25 को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग 28 अक्टूबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी।
ग्रे मार्केट में कितना चल रहा GMP?
तमाम मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, Waaree Energies का आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका शेयर 100% से भी ज्यादा प्रीमियम के साथ 1510 रुपए के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है। यानी इस जीएमपी के हिसाब से ये शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 1503 रुपए से 1510 रुपए प्लस होकर 3000 रुपए के ऊपर खुल सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्राइस पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता। किसी भी शेयर में निवेश के लिए कंपनी के फंडामेंटल्स देखने जरूरी होते हैं।
ये भी देखें:
इस शेयर में 1 लाख का निवेश हो चुका 21 करोड़, कहानी Tata ग्रुप के 'हीरे' की