
Multibagger Stock Story: शेयर बाजार में ऐसे कई चवन्नी स्टॉक्स हैं, जिन्होंने कुछ सालों में ही निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। खासकर कोविड के बाद तो इन शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। इन्हीं में से एक शेयर है आयुष फूड एंड हर्ब्स (Aayush Wellness Limited) का। इस स्टॉक ने पिछले 3 साल में इन्वेस्टर्स को 3170 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। जानते हैं शेयरों के शेर इस मल्टीबैगर स्टॉक की कहानी।
तीन साल पहले यानी फरवरी, 2022 में Aayush Food & Herbs के शेयर की कीमत महज 1.83 रुपए थी। वहीं, अब ये स्टॉक 58 रुपए के पार पहुंच गया है। किसी निवेशक ने अगर 3 साल पहले इस शेयर में 5,00000 रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बरकरार रखा होगा, तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1.60 करोड़ रुपए हो चुकी है।
1 मछली की कीमत में आ जाए चार Mercedes Car, ये ही दुनिया की सबसे महंगी Fish
आयुष वेलनेस के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 138.17 रुपए का है। वहीं, एक साल का लोएस्ट लेवल 7.02 रुपए का है। फिलहाल शेयर अपने उच्चतम स्तर से करीब 57% तक नीचे आ चुका है। 14 फरवरी को कंपनी का मार्केट कैप 283 करोड़ रुपए था। शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट के चलते इसका स्टॉक भी लुढ़क गया। AAYUSH WELLNESS का शेयर 2.71% की गिरावट के बाद 58.25 रुपए पर क्लोज हुआ।
Aayush Wellness हेल्थ और वेलनेस से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है। इसकी शुरुआत 1984 में हुई। कंपनी हर्बल पान मसाला, ड्रीम वॉटर स्लीप गमीज, ब्यूटी विटामिन गमीज जैसे प्रोडक्ट बनाती है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें :
1 झटके में 7 LAKH करोड़ स्वाहा! 14 महीने के LOW पर पहुंचा शेयर बाजार