शेयर जिसके सामने सोना भी पीतल, 5 साल में 1 लाख के बना दिए 1.90 करोड़

Published : Dec 10, 2024, 08:04 PM ISTUpdated : Dec 10, 2024, 08:07 PM IST
Praveg limited stock story

सार

Praveg Limited के शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 17,550% का रिटर्न दिया है। ₹4 का शेयर ₹762 पर पहुंच गया, जिससे ₹1 लाख का निवेश ₹1.90 करोड़ रुपए बन गया।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने निवेशकों को इतना ज्यादा मालामाल किया है कि अब उसके सामने सोना भी पीतल लगता है। ऐसा ही एक स्टॉक है प्रवेग लिमिटेड का। इस शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बता दें कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की इस कंपनी के शेयर ने पिछले 5 साल के दौरान निवेशकों को 17,550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

5 साल पहले महज 4 रुपए थी शेयर की कीमत

प्रवेग लिमिटेड के शेयर की कीमत आज से पांच साल पहले यानी दिसंबर, 2019 में महज 4.34 रुपए थी। वहीं, आज की डेट में इस स्टॉक की कीमत 762 रुपए है। यानी उस वक्त अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बरकरार रखा होगा तो अब उसकी कीमत 1.90 करोड़ रुपए हो चुकी है।

1300 रुपए तक जा चुका Praveg का शेयर

मंगलवार 10 दिसंबर को प्रवेग लिमिटेड का शेयर 1.84 प्रतिशत तेजी के साथ 762.15 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा डे के दौरान एक समय शेयर 767 के लेवल को भी पार कर गया था। हालांकि, बाद में थोड़ी मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट आई। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1300 रुपए का है, जबकि 52 सप्ताह का लोएस्ट लेवल 627.10 रुपए है।

पिछले एक साल में सुस्त रही परफॉर्मेंस

प्रवेग लिमिटेड के स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को थोड़ा निराश किया है। इस अवधि में शेयर का रिटर्न सिर्फ 4% के आसपास रहा है। इस साल अब तक 11 महीनों में शेयर ने करीब 6% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। यानी पिछले एक साल से इस स्टॉक में सुस्ती का माहौल दिख रहा है।

प्रवेग का कुल मार्केट कैप 1742 करोड़

प्रवेग लिमिटेड के कुल मार्केट कैप की बात करें तो फिलहाल ये 1742 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है। प्रवेग लिमिटेड का पुराना नाम स्वॉर्ड एंड शील्ड फार्मा लिमिटेड था। 23 मार्च 1992 को गुजरात राज्य के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में इसी नाम से दर्ज थी। प्रवेग लिमिटेड एक विज्ञापन कंपनी है, जिसका मुख्य काम इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ा है। ये हॉस्पिटैलिटी, पब्लिकेशन और रियल एस्टेट मार्केटिंग क्षेत्र में भी काम करती है। कंपनी ने राम मंदिर के उद्घाटन के समय टेंट सिटी का काम किया था।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

100 शेयर, 10000 रुपए..और 44 साल की तपस्या, अब 880 करोड़ का मालिक है ये बंदा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग