रहने को घर नहीं, सैलरी सिर्फ 1 हजार...गांव के लड़के ने शेयर बाजार से छापे करोड़ो

16 साल की उम्र में घर छोड़ने वाले एक लड़के का पोर्टफोलियो आज करोड़ों का है। छोटे से गांव से निकलकर एक हजार रुपए की सैलरी वाली नौकरी की और खुद की अलग पहचान बनाई।

बिजनेस डेस्क : 16 साल की उम्र में घर छोड़ने वाले एक लड़के ने शेयर बाजार (Share Market) से करोड़ों रुपए कमाए है। एक छोटे से गांव से निकलकर स्टॉक मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। एक समय ऐसा भी आया जब सिर्फ एक हजार की सैलरी पर नौकरी करनी पड़ी लेकिन कभी हार नहीं मानी। हम बात कर रहे हैं शेयर मार्केट में 'स्मॉल कैप के किंग' नाम से मशहूर दिग्गज निवेशक पोरिंजू वेलियाथ (Porinju Veliyath) की। जिनका पोर्टफोलियो आज जबरदस्त प्रॉफिट दे रहा है। शेयर मार्केट में इनकी हर छोटे-ब़ड़े एक्शन पर नजर रहती है। आइए जानते हैं पोरिंजू वेलियाथ कौन हैं और उनका सफर कैसा रहा है...

पोरिंजू वेलियाथ कौन हैं

61 साल के पोरिंजू वेलियाथ का नाम दिग्गज निवेशकों में आता है। उनका जन्म 1962 में केरल के कोच्चि के त्रिशूर में हुआ था, जो एक छोटा सा गांव था। परिवार में पैसों की तंगी थी, तो महज 16 साल की उम्र में उन्हें घर छोड़ना पड़ा। बाहर आने पर उनके पास रहने को घर तक नहीं था। ऐसे में बतौर अकाउंटेंट नौकरी शुरू की। जिसमें उन्हें हर महीने एक हजार रुपए की सैलरी मिलती थी। कुछ समय बाद ही फोन ऑपरेटर की जॉब करने लगे। जिसके लिए उन्हें 2,500 रुपए की सैलरी मिलती थी। एक इंटरव्यू में वेलियाथ ने बताया, 'जब पहली नौकरी शुरू की, तब हमारे पास रहने के लिए घर तक नहीं था, लेकिन घर के हालात सुधारने के लिए मेहनत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।'

Latest Videos

शेयर बाजार में एंट्री कैसे हुई

पोरिंजू वेलियाथ की शेयर बाजार तब हुई जब 1990 में कोटक सिक्योरिटीज से जुड़े। उन्हें फ्लोर ट्रेडर का काम मिला और मुंबई (Mumbai) चले गए। वहां जाकर उन्होंने अपना नाम बदलकर फ्रांसिस रख लिया। इसके बाद रिसर्च एनालिस्ट, फंड मैनेजर जैसे कई पदों पर काम करते हुए शेयर बाजार की हर छोटी-बड़ी बातें सीखीं।

गांव वापस आकर बनाया खुद का एंपायर

मुंबई में शेयर बाजार से पैसे कमाने के बाद पोरिंजू वेलियाथ वापस गांव आ गए। साल 2002 में कोच्चि में इक्विटी इंटेलिजेंस नाम की फनी फंड मैनेजमेंट कंपनी बनाई। इस दौरान अपना पोर्टफोलियो संभालने के साथ दूसरों का पैसा भी मैनेज करते थे। सितंबर 2021 में उनका पोर्टफोलियो 213.11 करोड़ का था। आज शेयर बाजार के अलावा आर्य वैद्य फार्मेसी चलाते हैं। उनकी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के साथ 'लीवर आयुष' ब्रांड से प्रोडक्ट्स बनाती है। उनकी एक किताब 'The Complete Step by Step Guide to the Stock Market and Investing' भी मार्केट में उपलब्ध है।

पोरिंजू वेलिया का पोर्टफोलियो

दिग्गज निवेशक वेलियाथ की नेटवर्थ करोड़ों में है। उनके पास आलीशान फॉर्महाउस और कई लग्जरी कारें हैं। पिछले साल अप्रैल में उनके पास 120 करोड़ की संपत्ति थी, जो उन्होंने सिर्फ 8 साल में बनाई है। इस दौरान उन्हें शेयर बाजार से 2,000% से ज्यादा का रिटर्न मिला है। ट्रेंडलाइन डॉट कॉम के अनुसार, दिसंबर 2015 में उनका पोर्टफोलियो सिर्फ 5.87 करोड़ का था, जो आज कई गुना बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें

माइंड ब्लोइंग निकला 33 पैसे वाला स्टॉक, 3 साल में बना दिया मालामाल

 

भूल जाओगे बड़े-बड़े स्टॉक, Portfolio के लिए पावर बूस्टर है सिर्फ ये शेयर!

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria