सार

NHPC के शेयर में सोमवार को 5% की तेजी देखी गई। कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स और मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को इसकी वजह माना जा रहा है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट (Share Market) के गिरावट वाले माहौल में कई स्टॉक निवेशकों के लिए लकी साबित हो रहे हैं। इनमें जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार, 9 दिसंबर 2024 को एनएचपीसी लिमिटेड के शेयर (NHPC Share) में भी जबरदस्त उछाल आया। बाजार के शुरुआती कारोबार में ये शेयर 5% की तेजी के साथ BSE पर 88.82 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। एक पॉजिटिव खबर आने के बाद शेयर में अपसाइड ग्रोथ देखने को मिली। इस शेयर को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA बुलिश हैं। इसमें दांव लगाने वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न मिलने का अनुमान जताया है।

NHPC शेयर में तेजी क्यों आ सकती है

NHPC रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में विस्तार करते हुए हाइड्रोपावर सेक्टर (Hydropower Sector) में बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही है। इसका मेजर ग्रोथ ड्राइवर लोअर सुबनसिरी हाइड्रो प्रोजेक्ट है, जो इसका दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसके फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही तक परिचालन शुरू हो सकती है। नई रिन्यूएबल एनर्जी कैपसिटी के साथ इस प्रोजेक्ट का फाइनेंशियल ईयर 2024 से लेकर 27 तक एनएचपीसी की ग्रोथ में 60% योगदान का अनुमान है। इसके अलावा कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहद मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 88,255 करोड़ रुपए है। जिसको देखते हुए इस शेयर से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

क्या है मैनेजमेंट का प्लान

एनएचपीसी लिमिटेड के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि 800 मेगावाट की पारबती-II प्रोजेक्ट की सभी 4 यूनिट्स और 2,000 मेगावाट की सुबनसिरी लोअर प्रोजेक्ट की तीन यूनिट्स मार्च 2025 तक स्टार्ट हो जाएगा। इसके साथ ही सुबनसिरी प्रोजक्ट भी मई 2026 तक चालू होने की उम्मीद है। कंपनी की 9.3 गीगावॉट हाइड्रो पावर कैपिसिटी जो अंडर कंस्ट्रक्शन है, उसके भी वित्त वर्ष 2028 तक शुरू होने की बात कही जा रही है। सर्वे के तहत 8.3 गीगावॉट प्रोजेक्ट्स भी 10-15 सालों में ऑनलाइन होने का अनुमान है।

NHPC शेयर प्राइस टारगेट

ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने NHPC शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस (NHPC Share Price Target) 120 रुपए दिया है। सोमवार को शेयर 2.22% की तेजी के साथ 86.75 रुपए पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते शुक्रवार 6 दिसंबर 2024 को शेयर 84.82 रुपए पर बंद हुआ था।

NHPC शेयर का फ्यूचर

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने हाइड्रोपावर विस्तार की बात करते हुए इसमें बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 108 रुपए दिया है। इसके अलावा वेंचुरा सिक्योरिटीज भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। दो साल के लिए इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस दौरान शेयर की कीमत दोगुनी होने की उम्मीद जताई है।

NHPC शेयर का रिटर्न

पिछले एक साल में एनएचपीसी के शेयर ने 39% का रिटर्न (NHPC Ltd Share Return) दिया है। दो साल में 112% और पांच साल में 267% का मुनाफा दिया है। सोमवार को एनएचपीसी के 21.42 लाख शेयरों के साथ 18.74 करोड़ रुपए का ट्रेड किया है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें

100 शेयर, 10000 रुपए..और 44 साल की तपस्या, अब 880 करोड़ का मालिक है ये बंदा

 

शेयर, जिसने 1 झपकी में डबल किया पैसा, तारीफ करते नहीं थक रहे निवेशक