सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज के शेयर ने 8 सालों में 14 गुना से ज़्यादा रिटर्न दिया है। इस स्टॉक के ऑलटाइम लो लेवल पर जिसने भी 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, वो अब करोड़पति बन चुका है। जानते हैं इस शेयर की सफलता की कहानी।
Systematix Corporate Services Share: शेयर मार्केट में कई स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों को करोड़पति बनाया है। इन्हीं में से एक शेयर है Systematix Corporate Services Limited का। इस स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों का पैसा कई गुना तक बढ़ा दिया है। जानते हैं इस शेयर की पूरी कहानी।
Systematix Corporate Services Limited के शेयर की कीमत नवंबर 2016 में सिर्फ 12 रुपये थी। वहीं, अब इसके शेयर की कीमत 172.50 रुपये हो गई है। यानी 8 साल में इस स्टॉक ने 14 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।
सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड के शेयर का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल महज 71 पैसे है। यानी इस लेवल पर अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो स्पिलिट होने के बाद आज की तारीख में उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू करीब 2.5 करोड़ रुपए हो गई है। बता दें कि 5 नवंबर को स्टॉक की एक्स-स्पिलिट डेट है। इसके साथ ही शेयर की फेसवैल्यू अब 1 रुपए हो गई है।
सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड के शेयर के 52 वीक लोएस्ट लेवल की बात करें तो ये 38.51 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 202.10 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 223 करोड़ रुपए के आसपास है।
सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना 1985 में हुई। ये अपनी सहायक कंपनी सिस्टमैटिक्स फिनकॉर्प इंडिया लिमिटेड के जरिये भारत में एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में काम करती है। कंपनी का हेडऑफिस इंदौर में है। कंपनी के पास फिलहाल देशभर के 115 शहरों में 453 टचप्वाइंट हैं। ये कंपनी मर्चेंट बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से लेकर वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइड कराती है। कंपनी की सर्विस ऑफरिंग में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, म्यूचुअल फंड सर्विसेज, ई-ब्रोकिंग सर्विस और डेरिवेटिव ट्रेडिंग भी शामिल है।
ये भी देखें:
सिर्फ 1 शेयर..और बंदा सीधे करोड़पति, कहानी दुनिया के सबसे महंगे Stock की