71 पैसे वाला शेयर 172 के पार, कैसे 1 लाख के बना दिए 2.5 करोड़

सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज के शेयर ने 8 सालों में 14 गुना से ज़्यादा रिटर्न दिया है। इस स्टॉक के ऑलटाइम लो लेवल पर जिसने भी 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, वो अब करोड़पति बन चुका है। जानते हैं इस शेयर की सफलता की कहानी।

Ganesh Mishra | Published : Nov 5, 2024 1:38 PM IST

Systematix Corporate Services Share: शेयर मार्केट में कई स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों को करोड़पति बनाया है। इन्हीं में से एक शेयर है Systematix Corporate Services Limited का। इस स्टॉक ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों का पैसा कई गुना तक बढ़ा दिया है। जानते हैं इस शेयर की पूरी कहानी।

8 साल पहले सिर्फ 12 रुपए थी शेयर की कीमत

Systematix Corporate Services Limited के शेयर की कीमत नवंबर 2016 में सिर्फ 12 रुपये थी। वहीं, अब इसके शेयर की कीमत 172.50 रुपये हो गई है। यानी 8 साल में इस स्टॉक ने 14 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।

Latest Videos

71 पैसे के शेयर ने कैसे बनाया करोड़पति

सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड के शेयर का ऑलटाइम लोएस्ट लेवल महज 71 पैसे है। यानी इस लेवल पर अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो स्पिलिट होने के बाद आज की तारीख में उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू करीब 2.5 करोड़ रुपए हो गई है। बता दें कि 5 नवंबर को स्टॉक की एक्स-स्पिलिट डेट है। इसके साथ ही शेयर की फेसवैल्यू अब 1 रुपए हो गई है।

सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के शेयर का 52 वीक लो एंड हाई लेवल

सिस्टमैटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड के शेयर के 52 वीक लोएस्ट लेवल की बात करें तो ये 38.51 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 202.10 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 223 करोड़ रुपए के आसपास है।

क्या करती है सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज?

सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना 1985 में हुई। ये अपनी सहायक कंपनी सिस्टमैटिक्स फिनकॉर्प इंडिया लिमिटेड के जरिये भारत में एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में काम करती है। कंपनी का हेडऑफिस इंदौर में है। कंपनी के पास फिलहाल देशभर के 115 शहरों में 453 टचप्वाइंट हैं। ये कंपनी मर्चेंट बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से लेकर वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइड कराती है। कंपनी की सर्विस ऑफरिंग में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, म्यूचुअल फंड सर्विसेज, ई-ब्रोकिंग सर्विस और डेरिवेटिव ट्रेडिंग भी शामिल है।

ये भी देखें: 

सिर्फ 1 शेयर..और बंदा सीधे करोड़पति, कहानी दुनिया के सबसे महंगे Stock की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया