तिजोरियां भरने वाला शेयर! 5 साल में ही बना दिया करोड़पति

Published : Jan 26, 2025, 10:07 PM ISTUpdated : Jan 26, 2025, 10:08 PM IST
V2 retail share price

सार

V2 Retail के शेयर ने निवेशकों को 5 साल में 16 गुना रिटर्न दिया है। जनवरी 2020 में ₹113 वाला शेयर अब ₹1841 पर पहुंच गया है। कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेजी देखी गई।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार से कमाई की बात करें तो रिटेल इंडस्ट्री के एक स्टॉक ने निवेशकों को 5 साल में ही मालामाल बना दिया है। इस शेयर का नाम V2 Retail Limited है। बीते शुक्रवार को इस शेयर में जबर्दस्त तेजी दिखी, जिसके चलते स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगाना पड़ा। इसे तिजोरी भरने वाला शेयर कहें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

5 साल पहले 113 रुपए थी कीमत

V2 Retail Limited के स्टॉक की कीमत 5 साल पहले यानी जनवरी, 2020 में महज 113.75 रुपए थी। वहीं, शुक्रवार 24 जनवरी को इसके एक शेयर की कीमत 1841.05 रुपए पर पहुंच गई। यानी तब से लेकर अब तक इसने निवेशकों की रकम को 16 गुना बढ़ा दिया है। यानी जनवरी, 2020 में अगर किसी शख्स ने इस स्टॉक में 7 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज की डेट में उसकी रकम 1.13 करोड़ रुपए हो चुकी है।

मल्टीबैगर का बाप! शेयर जिसने चुटकियों में 1 लाख के बना दिए 423 करोड़

क्यों आई शेयर में तेजी?

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में V2 रिटेल के शानदार नतीजे आए हैं। इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 58 प्रतिशत बढ़कर 590.9 करोड़ रुपये पहुंच गया। अच्छे रिजल्ट की वजह से इस स्टॉक को खरीदने की होड़ मच गई, जिसके चलते अपर सर्किट लग गया। सोमवार 27 जनवरी को भी शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।

V2 Retail का 52 वीक हाई

V2 Retail के स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1,924.90 रुपए का है। वहीं 52 सप्ताह का लोएस्ट लेवल 335 रुपए का है। शुक्रवार को शेयर में तेजी की बदौलत कंपनी का कुल मार्केट कैप 6368 करोड़ रुपए पहुंच गया। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

₹32 का प्रॉफिट हर शेयर पर, खुलने से पहले ही धमाल मचा रहा स्टॉक

हवा से बातें करेगा बैंकिंग शेयर! रखता है करोड़पति बनाने का दम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन